कुचामन सिटी। हरियाली तीज के पावन अवसर पर अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ विप्र युवक संघ कुचामन सिटी के तत्वावधान में मेगा हाइवे स्थित सर्वसमाज मुक्तिधाम (कड़वा का बासड़ा) में सघन पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महर्षि गौतम सेवा समिति के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि गुर्जरगौड़ युवक संघ द्वारा इस अवसर पर सैंकड़ों छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए तथा उनके वृक्ष बनने तक संपूर्ण देखरेख की जिम्मेदारी भी ली गई।


शिक्षाविद मेघराज शास्त्री के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ अमलताश, पीपल, खेजड़ी, वट वृक्ष, सहजन, करंज, नीम आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। उन्होंने पानी व सुरक्षा प्रबंध के संकल्प के साथ पौधरोपण की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारे शास्त्रों में वृक्षारोपण को प्राणी मात्र के लिए अत्यन्त श्रेयकारी बताया गया है।
कार्यक्रम में गोविंदराम उपाध्याय ने बताया कि वार्ड नं. 14 स्थित मुक्तिधाम अब तक बहुत ही अविकसित था, ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के साथ यह पौधरोपण कार्य इसके विकास को भी गति प्रदान करेगा। उन्होंने मुक्तिधाम के सौंदर्य व स्थायित्व की दिशा में इसे एक सराहनीय पहल बताया।

इस अवसर पर गुर्जरगौड़ विप्र समाज के साथ-साथ कॉलोनीवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई तथा रोपित वृक्षों की देखभाल का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में गोविंदराम उपाध्याय, मेघराज शास्त्री, मोतीलाल उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, मोहन कलवाडिया, विकास उपाध्याय, गौरव उपाध्याय, धर्मेन्द्र कलवाडिया, सुरेश तिवाड़ी, मूलचंद कलवाडिया, मनीष चतुर्वेदी, मुकेश शर्मा, दिलीप तिवाड़ी, पवन शर्मा, माधो प्रसाद तिवाड़ी, अश्विनी शर्मा, हिमांशु शर्मा, मुन्नाराम, अशोक शर्मा, मोंटी सिंह, रामेश्वर कड़वा, कैलाश शर्मा, गोगा राम, सत्यप्रकाश शर्मा, अनिता शर्मा, उमा उपाध्याय, संजू शर्मा, मनीषा शर्मा, अलका निशा उपाध्याय, लीला कलवाडियाँ, मधु व्यास, गीता गुर्जर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।