Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी: हरियाली तीज पर सर्वसमाज मुक्तिधाम में हुआ सघन पौधरोपण

कुचामन सिटी: हरियाली तीज पर सर्वसमाज मुक्तिधाम में हुआ सघन पौधरोपण

गुर्जरगौड़ युवक संघ के तत्वावधान में रोपे गए सैंकड़ों पौधे

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी। हरियाली तीज के पावन अवसर पर अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ विप्र युवक संघ कुचामन सिटी के तत्वावधान में मेगा हाइवे स्थित सर्वसमाज मुक्तिधाम (कड़वा का बासड़ा) में सघन पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

- विज्ञापन -image description

महर्षि गौतम सेवा समिति के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि गुर्जरगौड़ युवक संघ द्वारा इस अवसर पर सैंकड़ों छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए तथा उनके वृक्ष बनने तक संपूर्ण देखरेख की जिम्मेदारी भी ली गई।

- विज्ञापन -image description
image description

शिक्षाविद मेघराज शास्त्री के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ अमलताश, पीपल, खेजड़ी, वट वृक्ष, सहजन, करंज, नीम आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। उन्होंने पानी व सुरक्षा प्रबंध के संकल्प के साथ पौधरोपण की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारे शास्त्रों में वृक्षारोपण को प्राणी मात्र के लिए अत्यन्त श्रेयकारी बताया गया है।

कार्यक्रम में गोविंदराम उपाध्याय ने बताया कि वार्ड नं. 14 स्थित मुक्तिधाम अब तक बहुत ही अविकसित था, ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के साथ यह पौधरोपण कार्य इसके विकास को भी गति प्रदान करेगा। उन्होंने मुक्तिधाम के सौंदर्य व स्थायित्व की दिशा में इसे एक सराहनीय पहल बताया।

- Advertisement -ishan

इस अवसर पर गुर्जरगौड़ विप्र समाज के साथ-साथ कॉलोनीवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई तथा रोपित वृक्षों की देखभाल का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में गोविंदराम उपाध्याय, मेघराज शास्त्री, मोतीलाल उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, मोहन कलवाडिया, विकास उपाध्याय, गौरव उपाध्याय, धर्मेन्द्र कलवाडिया, सुरेश तिवाड़ी, मूलचंद कलवाडिया, मनीष चतुर्वेदी, मुकेश शर्मा, दिलीप तिवाड़ी, पवन शर्मा, माधो प्रसाद तिवाड़ी, अश्विनी शर्मा, हिमांशु शर्मा, मुन्नाराम, अशोक शर्मा, मोंटी सिंह, रामेश्वर कड़वा, कैलाश शर्मा, गोगा राम, सत्यप्रकाश शर्मा, अनिता शर्मा, उमा उपाध्याय, संजू शर्मा, मनीषा शर्मा, अलका निशा उपाध्याय, लीला कलवाडियाँ, मधु व्यास, गीता गुर्जर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!