कुचामन सिटी. सावन के पहले ही दिन बुधवार रात को आषाढ़ की पूनम पर हुई झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए।

बीते कई दिनों से छुटपुट बारिश के चलते जहां आमजन को राहत नहीं मिल पा रही थी, वहीं बुधवार की आधी रात से शुरू हुई तेज बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया।


बारिश के चलते जहां खेतों में रौनक लौट आई, वहीं शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई। लगातार हो रही बेमौसम और कम बारिश का किसानों को खास फायदा नहीं मिल पा रहा था, लेकिन बुधवार रात से गुरुवार दिनभर हुई अच्छी बारिश ने फसलों को अमृत दे दिया। बारिश के बाद किसान खेतों की ओर निकल पड़े और फसलों की देखरेख में जुट गए।
गर्मी से राहत के साथ-साथ इस बारिश ने खरीफ फसलों के लिए संजीवनी का काम किया। किसानों के अनुसार जिले में खरीफ की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है और फसलें अंकुरित होकर कई जगहों पर अच्छी वृद्धि भी कर चुकी हैं। ऐसे में यह बारिश फसलों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है।

हालांकि बारिश के कारण शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही, जिससे आवागमन में दिक्कतें आईं।
समाचार लिखे जाने तक बारिश कई स्थानों पर जारी थी। यदि इसी तरह कुछ और दिन बारिश होती रही, तो जिले में इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद मजबूत होती दिख रही है।
कुचामन सिटी में हरियालो राजस्थान अभियान की शुरुआत, विद्यार्थियों ने लगाए 1100 पौधे
गुरु पूर्णिमा पर कुचामन सिटी में भक्ति की धारा, मुख्यमंत्री ने भी किए विशेष पूजन