कुचामन सिटी. ‘एक पेड़ मां के नाम’ संकल्प के साथ सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम जोया निवासी चितावा ने अपना जन्मदिन एक अनोखे अंदाज में मनाया।

इस अवसर पर उन्होंने चितावा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित अन्य स्थानों पर खेजड़ी के 300 पौधे वितरित किए।


कार्यक्रम में चितावा थानाधिकारी लीला राम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को साइबर ठगी से बचने की सलाह दी और कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ओटीपी या निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बच्चों को जागरूक किया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ, ग्रामीण जन और सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम जोया के साथी भी मौजूद रहे।
विक्रम जोया ने कहा कि “हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। यह पहल न केवल धरती को हरा-भरा बनाएगी, बल्कि मां के नाम पर लगाए गए ये पेड़ हमारी भावनाओं से भी जुड़े रहेंगे।”
कुचामन सिटी में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया सावन का पहला सोमवार
कुचामन में त्योहारों से पहले अतिक्रमण हटाने की मांग तेज, जनजीवन हो रहा प्रभावित