कुचामन सिटी. ग्राम पंचायत शिव के राजस्व गांव बूटीनाथपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार रात को भवन की बरामदे की करीब 20 पट्टियां भरभराकर गिर गईं।

राहत की बात यह रही कि हादसे के समय भवन में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।


मिली जानकारी के अनुसार – जून माह में आकाशीय बिजली गिरने के बाद भवन में दरारें पड़ गई थीं। इस संबंध में विद्यालय प्रशासन और पंचायत द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई थी।
विद्यालय में फिलहाल लगभग 40 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। बरामदे की पट्टियां गिरने के बाद पूरे भवन को लेकर खतरे की आशंका और अधिक गहरा गई है, जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों में भय का माहौल है। शनिवार को मजबूरी में बच्चों को पेड़ की छांव में बैठाकर पढ़ाया गया। साथ ही बरामदे के चारों ओर कांटेदार तारों से घेराबंदी की गई है।

“करीब पंद्रह दिन पहले ग्रामीणों ने मुझे सूचना दी थी कि विद्यालय की छत पर बिजली गिरने से दरारें आ गई हैं।
27 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर में यह मामला तहसीलदार और शिक्षा अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों की मौजूदगी में रखा गया था। इसके बाद करीब पचास ग्रामीणों के साथ डीडवाना जिला मुख्यालय जाकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया। शुक्रवार रात बारिश के बाद बरामदे की पट्टियां गिर गईं। अब बच्चों का इस भवन में अध्ययन करना सुरक्षित नहीं है।” — लालाराम अण्दा, प्रशासक, ग्राम पंचायत शिव
“बरामदे में दरारों की सूचना मिलने पर निरीक्षण किया गया था। शुक्रवार रात को भवन के और अधिक क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जा रही है। फिलहाल विद्यार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्र के सुरक्षित कक्ष में बैठने के निर्देश दिए गए हैं।” — भंवरलाल खोखर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
मौलासर की फर्जी एसआई मोना बुगालिया सीकर से गिरफ्तार
नावां की मालियों की ढाणी में एक घर से सोने-चांदी के गहनों सहित 16 लाख की चोरी
कुचामन सिटी: महावीर इंटरनेशनल का गोल्डन जुबली समारोह 5-6 जुलाई को जयपुर में आयोजित