कुचामन सिटी: बालाजी नवयुवक मंडल सेवा संस्थान (रजि.) की साधारण सभा का आयोजन रविवार रात्रि पीपली वाले बालाजी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ।

सभा का मुख्य उद्देश्य आगामी 23वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2025 की तैयारियों व आयोजन की रूपरेखा तय करना था। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी जन्माष्टमी महोत्सव 16 अगस्त 2025, शनिवार को पारंपरिक उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।


इस बार के कार्यक्रम की विशेषता आकर्षक इलेक्ट्रॉनिक व सजीव झांकियों की प्रस्तुति रहेगी, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। महोत्सव स्थल के रूप में तोषनीवाल जी का नोहरा (मालपानी सेवा सदन के सामने) निर्धारित किया गया।
सभा में सेवा संस्थान के संरक्षक पूर्व चेयरमैन राधेश्याम गट्टानी, नथमल सोमानी, अध्यक्ष रवि गट्टानी, सचिव सुमित सोमानी, कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अंकित सारडा, सहसचिव नवीन शर्मा, पवन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, दिलीप हुरकट, शुभम शर्मा, मयंक कांकानी, जयप्रकाश बंसल, निश्चल माहेश्वरी, विष्णु कामदार सहित प्रबंध समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
