कुचामन सिटी: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिराणी में नए विद्यार्थियों का स्वागत समारोह आयोजित

0
49

कुचामन सिटी ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिराणी में मंगलवार को नवप्रवेशित विद्यार्थियों के अभिनंदन और स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा सत्र 2024-25 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम में कक्षा दस और बारह के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया।

प्रधानाचार्य राजेंद्र मुवाल ने बताया कि पीएमश्री विद्यालय का सत्र 2024-25 का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा एवं कक्षा 12 के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल खोखर, प्रधानाचार्य राजेंद्र मुवाल एवं अफरोज बेगम ने पीएमश्री विद्यालय में प्रवेशोत्सव के निर्धारित दस प्रतिशत वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त कर 40 नवप्रवेशित विद्यार्थियों का माला और तिलक लगाकर स्वागत किया।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल खोखर ने विद्यालय प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम, नामांकन वृद्धि, भौतिक संसाधनों का विकास, अनुशासन एवं वृक्षारोपण की प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार और भामाशाहों को प्रेरित कर बधाई दी और सुधार हेतु मार्गदर्शन करते हुए आगामी नवीन सत्र के लिए विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अफरोज बेगम ने विद्यालय स्टाफ और उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर आदर्श प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुरलीधर शर्मा, लक्ष्मण राम, किशनलाल कुमावत ने अपने विचार व्यक्त किए।

प्रधानाचार्य राजेंद्र मुवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में अर्जुनलाल, चेनाराम, सुनील जोशी, सुशीला कंवर, श्रवण राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार जोशी ने किया।

कुचामन सिटी: सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम जोया ने जन्मदिन पर वितरित किए 300 पौधे

डीडवाना-कुचामन जिले में बारिश बनी मुसीबत: मकराना में सर्वाधिक 136 मिमी वर्षा, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कुचामन सिटी में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया सावन का पहला सोमवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here