कुचामन सिटी के एक नामी शिक्षण संस्थान में हॉस्टल वार्डन द्वारा नाबालिग छात्र से छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वार्डन को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए POCSO एक्ट और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।


दरअसल, पीड़ित छात्र एक शिक्षण संस्थान के हॉस्टल में रह रहा था। दिनांक 24 जुलाई 2025 को देर रात हॉस्टल वार्डन पवन कुमार जोशी ने नाबालिग छात्र के साथ गंदी हरकतें कीं।
छात्र के पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार – वार्डन ने छात्र को अकेला पाकर उसके कपड़े उतारने का प्रयास किया और उसके निजी अंगों को गलत तरीके से छूते हुए मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया। पीड़ित परिवार ने तुरंत मामले की शिकायत कुचामन शहर थाने में दर्ज कराई।

पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन ऋचा तोमर (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया (RPS) और वृत्ताधिकारी कुचामन शहर अरविंद विश्नोई (RPS) के निकट पर्यवेक्षण में गंभीर धाराओं के तहत 25.07.2025 को मामला दर्ज किया गया।
प्रकरण में आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट की धारा 5(D)/6 एवं SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(V) के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
फील्ड इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पवन कुमार जोशी (32) पुत्र तुलसीराम निवासी डांगावास, थाना मेड़ता सिटी (हाल वार्डन कुचामन सिटी) को डिटेन कर पूछताछ की और साक्ष्यों की पुष्टि के बाद गिरफ़्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। अब नियमानुसार आरोपी पवन कुमार जोशी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की न्यायिक प्रक्रिया निर्धारित होगी।
पुलिस टीम – इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक गोपाल राम, हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल बजरंग सिंह, बनवारी लाल, हेमराज, कमल झुरिया शामिल थे।
कुचामन न्यूज: लुटेरी दुल्हन और दलाल रुपए लेकर फरार, फिर ठगा गया दुल्हा