कुचामन सिटी. सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक सेवा समिति औषधालय भवन में रविवार को अध्यक्ष उमेश शर्मा (सर्राफ) की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई।

बैठक की जानकारी देते हुए समिति के मंत्री सुशील काबरा ने बताया कि कुचामन का प्राचीन और विशाल हरियाली अमावस्या का मेला आगामी 24 जुलाई 2025, वार गुरुवार को मेला मैदान भेरू तालाब के पास स्टेशन रोड पर आयोजित किया जाएगा।


जिसमें अनेक तरह के झूले, खाने-पीने की स्टॉल, बहुत भिन्न-भिन्न तरह की दुकानें, जूस, चाट, पकौड़ी आदि अनेक प्रकार की दुकानें लगेंगी। इस मेले को व्यवस्थित करने के लिए मैदान में 40-40 फीट के रास्ते छोड़े जाएंगे, ताकि भीड़ को कोई परेशानी न हो। आने एवं जाने के दो अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
मेले के अंदर दुपहिया और चौपहिया वाहन का प्रवेश बिल्कुल निषेध रहेगा। इस मेले की सुचारू व्यवस्था के लिए पूरी सेवा समिति की टीम 10 दिनों से व्यवस्था में लगी हुई है।

इसके बाद 27 जुलाई 2025, वार रविवार को कुचामन का ऐतिहासिक तीज माता का मेला लगेगा।
जिसमें शाम 4:30 बजे कुचामन किले से तीज माता की शोभायात्रा रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकलेगी।
बैठक में अध्यक्ष उमेश शर्मा, उपाध्यक्ष नंदलाल मोर, मंत्री सुशील काबरा, उपमंत्री श्रीकंवर सर्राफ, कोषाध्यक्ष रामवतार गोयल, दलपति अशोक मोर, उपदलपति कुंजबिहारी जोशी, कार्यकारिणी सदस्य अशोक गंगवाल, राधेश्याम झवर, मनोज सेन, संपत सोमानी, रतन प्रधान, नथमल सोमानी, किशोर सेवदा, बाबूलाल मांधनिया, मुरारी गौड़ आदि उपस्थित रहे।
कुचामन सिटी जिला अस्पताल का हाल, पांच डॉक्टर 10 बजे तक भी नहीं पहुंचे ओपीडी में
लाडनूं: धोलिया के सरकारी स्कूल में नोटिस के बाद प्रधानाचार्य और वरिष्ठ सहायक में मारपीट