Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी में फूड इंस्पेक्टर ने 80 लीटर घी सीज किया, जांच...

कुचामन सिटी में फूड इंस्पेक्टर ने 80 लीटर घी सीज किया, जांच के लिए भेजा लैब

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. राज्य सरकार के शुद्ध आहार – मिलावट पर वार अभियान के तहत कुचामन सिटी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लीटर घी को सीज किया है।

- विज्ञापन -image description

यह कार्रवाई आमजन को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई।

- विज्ञापन -image description
image description

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण एच. गुईटे के दिशा-निर्देशों व जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत के आदेश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी और फूड इंस्पेक्टर बाबूलाल द्वारा शुक्रवार को संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जैन इंटरप्राइजेज (पुरानी धान मंडी) और विशाल ट्रेनिंग कंपनी सहित अन्य प्रतिष्ठानों से घी और चावल के नमूने लिए गए।

संदेहास्पद गुणवत्ता पाए जाने पर मौके पर ही 80 लीटर घी को सीज किया गया। यह घी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

- Advertisement -ishan

जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम (FSS Act) 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे केवल लाइसेंसधारी या विश्वसनीय विक्रेताओं से ही खाद्य सामग्री खरीदें और पैकेजिंग तिथि व उपयोग की अंतिम तिथि अवश्य जांचें।

मौलासर की फर्जी एसआई मोना बुगालिया सीकर से गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!