Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी: महावीर इंटरनेशनल का गोल्डन जुबली समारोह 5-6 जुलाई को जयपुर...

कुचामन सिटी: महावीर इंटरनेशनल का गोल्डन जुबली समारोह 5-6 जुलाई को जयपुर में आयोजित

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. महावीर इंटरनेशनल संस्था का स्वर्ण जयंती समारोह (गोल्डन जुबली) 5 व 6 जुलाई को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित हो रहा है।

- विज्ञापन -image description

संस्था के अध्यक्ष वीर अनिल कुमार जैन, महासचिव वीर अशोक कुमार गोयल व कोषाध्यक्ष वीर सुधीर कुमार जैन के निर्देशन में और चीफ कन्वीनर रश्मि सारस्वत व अलका दुधड़िया के नेतृत्व में इस दो दिवसीय आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

- विज्ञापन -image description
image description

उद्घाटन समारोह और सांस्कृतिक संध्या मुख्य आकर्षण

5 जुलाई को उद्घाटन सत्र में संस्थापक सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित अतिथिगण मौजूद रहेंगे। इसमें राजस्थान सरकार की उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिव्या कुमारी, जयपुर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुजर, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के एम.डी. किशोर छाटीवाल, पद्मश्री कनुभाई, हसमुखभाई टेलर, इंडियन ऑयल राज्य प्रमुख मनोज गुप्ता, यूनिसेफ राजस्थान चीफ ऋषभ हीमानी और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जौहरी शिरकत करेंगे।

6 जुलाई को अल्बर्ट हॉल से कार्यक्रम की शुरुआत

6 जुलाई को प्रातः 5:30 बजे अल्बर्ट हॉल से ‘सैल्यूट वेकेशन’ कार्यक्रम के साथ दिन की शुरुआत होगी। इसके बाद बिड़ला ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलन कर मुख्य सत्र आरंभ होगा। इस अवसर पर दानदाताओं व सहयोगियों का सम्मान भी किया जाएगा। आयोजन का समापन हाई टी के साथ किया जाएगा।

- Advertisement -ishan

देश-विदेश के 1301 सदस्य होंगे शामिल

कार्यक्रम में भारत सहित विदेशों के 350 सेंटर्स के 1301 वीर-वीरा सदस्य भाग लेंगे। कुचामन सिटी सेंटर से भी अनेक प्रतिनिधि इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। इनमें वीर गवर्निंग काउंसिल सदस्य वीर सुभाष, वीरा मंजू पहाडिया, अध्यक्ष वीर रामावतार व चंदा गोयल के सानिध्य में वीर सुरेश कुमार, वीरा मंजू जैन, वीर विजय कुमार, वीरा सुलोचना पहाडिया, वीर कैलाशचंद, वीरा चंद्रकांता पांड्या, वीर रतनलाल, वीरा कमला मेघवाल, वीर सुरेश कुमार, वीरा कुसुम गोड, वीर कमल, वीरा पुष्पा गौड़, वीर विनोद, वीरा उषा झाझरी, वीर मुकेश, डिम्पल काला, वीर अशोक कुमार, वीरा बबिता अजमेरा, वीर सोहनलाल, वीरा शारदा वर्मा, वीर अजित पहाडिया, वीर तेजकुमार बड़जात्या, वीर सम्पत, वीर संजय अग्रवाल, वीरा सुनीता गंगवाल व वीरा सरला खटोड़ शामिल होंगे।

कुचामन सिटी: भामाशाह विजेंद्र मुहाल ने निभाया वादा- अब हर बच्चा पढ़ेगा

डीडवाना-कुचामन में जमीन आवंटन से विकास कार्यों को मिली रफ्तार

कुचामन सिटी: मॉडर्न स्कूल पांचवा में रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!