कुचामन सिटी। समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट एवं कुमावत विकास समिति के अध्यक्ष राजकुमार कुमावत (फौजी) द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को पत्र लिखकर नावां विधानसभा क्षेत्र सहित नागौर जिले में कुम्हार-कुमावत समाज की राजनीतिक उपेक्षा पर गहरी नाराजगी जताई गई है।

पत्र में उल्लेख किया गया कि स्व. हरिश्चंद्र कुमावत के नेतृत्व में भाजपा का कमल पहली बार 1982 में कुचामन में खिला था। उन्होंने नौ बार जिलाध्यक्ष व चार बार विधायक रहकर समाज व पार्टी के बीच सेतु का कार्य किया। उनके योगदान से दातारामगढ़ जैसे क्षेत्रों में भी पार्टी ने पैर जमाए।


समिति ने आरोप लगाया कि भाजपा में लगातार समाज के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। हाल ही में गोविन्द कुमावत को नागौर देहात जिला महामंत्री पद से हटाना इसका उदाहरण है। गोविन्द संघ पृष्ठभूमि से जुड़े कर्मठ कार्यकर्ता हैं और उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी के लिए लगातार समर्थन किया, फिर भी उन्हें दरकिनार किया गया।
समाज ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी समर्थन दिया और नावां से प्रत्याशी को लीड दिलवाई। ऐसे में गोविन्द कुमावत को जिलाध्यक्ष न बनाकर सुनीता रांदड़ को बनाना तथा बाद में उन्हें पद से हटाना समाज को अस्वीकार्य है।

समाज ने देवीलाल दादरवाल की नियुक्ति का स्वागत करते हुए स्व. हरिश्चंद्र के सुपुत्र राजेन्द्र कुमावत को भी उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की है।
समिति ने पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया कि गोविन्द कुमावत जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाए ताकि पार्टी में सकारात्मक संदेश जाए और कार्यकर्ताओं का मनोबल बना रहे।
नावां: सुरेन्द्र सिंह कांसेड़ा बने भाजपा देहात जिला नागौर के उपाध्यक्ष
भाजपा की जिला कार्यकारिणी घोषित, कई नए चेहरों को जगह और पुराने कार्यकर्ताओं को भूले