कुचामन विकास समिति के सदस्यों ने शनिवार को केएमआईटी, हैदराबाद में भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं कोयला व खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने राजस्थान आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के विस्तार की मांग रखी।


दादर (मुंबई) – भगत की कोठी (जोधपुर) एक्सप्रेस (20483/20484) को जयपुर तक बढ़ाने का आग्रह किया गया। फिलहाल यह ट्रेन जोधपुर तक सीमित है, जबकि जयपुर तक इसके विस्तार से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
कुरनूल – जयपुर एक्सप्रेस (19713/19714) को जोधपुर तक बढ़ाने की मांग भी रखी गई, जिससे दक्षिण भारत से राजस्थान के पश्चिमी भाग तक यात्रा करने वालों को सीधा लाभ मिलेगा।

विकास समिति ने बताया कि उन्होंने दोनों मंत्रियों को विस्तार से जनहितकारी पहलुओं की जानकारी दी और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तर्क प्रस्तुत किए। मंत्रियों ने इस पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। समिति ने विश्वास जताया है कि शीघ्र ही इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।