कुचामन न्यूज : कुचामन के निकट ग्राम घाटवा की 25 वर्षीय रीट छात्रा की सीकर में संदिग्ध मौत के मामले में राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी ने सीकर पहुँच कर धरने मे भाग लिया और शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके बाद आखिरकार मोर्चरी के बाहर चल रहा धरना सोमवार दोपहर बाद समाप्त करवाया गया।


मंत्री ने ली घटनाक्रम की जानकारी: –
राज्यमंत्री ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा और आरपीएस लाल सिंह यादव से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने मंत्री चौधरी एवं परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
सीकर में पढ़ रही थी छात्रा:–
छात्रा रीट परीक्षा की तैयारी के लिए सीकर में किराए के मकान में रह रही थी। शनिवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रविवार को छात्रा के पिता ने कर्मवीर नामक युवक पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद शाम चार बजे परिजनों ने सीकर के हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया।
मंत्री की समझाइश के बाद हटाया धरना
मंत्री की चर्चा और समझाइश के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे धरना समाप्त हुआ। अब छात्रा के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।