कुचामन न्यूज: हरियाली अमावस्या का मेला कुचामन सिटी के भैरू तालाब के पास भरता है। मेले में हर साल हजारों लोग आते हैं, ऐसे में यहां कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है।

अपने बच्चों को अकेला न छोड़ें:
सबसे जरूरी बात यह है कि इस मेले की चमक-धमक सबसे ज्यादा बच्चों को आकर्षित करती है। ऐसे में मां-बाप अपने बेटा-बेटी को इस मेले में घूमने लेकर आते हैं, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि हर साल कोई न कोई इस मेले में गायब हो जाता है।


ऐसे में माता-पिता या जो कोई छोटे बच्चों को अपने साथ ला रहा है, वह ध्यान रखें —
अनजान लोगों से दूर रहें, किसी के बुलाने पर उसके साथ न जाएं। अपने बच्चों को हमेशा नजरों के सामने रखें। अगर कोई बच्चा गुम हो जाता है तो तुरंत कंट्रोल रूम में जाकर या मेले में मौजूद पुलिसकर्मियों से मदद लें।
झूले वालों की ठगी से बचें
मेले में अलग-अलग प्रकार के झूले और शो लगाए जाते हैं, जिनमें टिकट बेची जाती है — जैसे मौत का कुआं, जादू के शो आदि।
यहां कई लोग जल्दीबाज़ी में ठगी का शिकार हो जाते हैं। उदाहरण के तौर पर टिकट ₹100 की बताई जाती है लेकिन ₹200 काट लिए जाते हैं, और बाकी पैसे हाथ में थमाते समय जल्दी अंदर भेजने का दबाव बनाया जाता है ताकि आप रुपए गिन ही न सको।
ऐसे में सावधान रहें, बड़े नोट (जैसे ₹500) बिल्कुल न दें।
जेबकतरे गैंग सक्रिय
भीड़ का फायदा उठाकर चोरों के गिरोह सक्रिय हो जाते हैं और लोगों की भरी हुई जेबों पर नजर रखते हैं। जैसे ही ध्यान भटकता है, ब्लेड से जेब काट ली जाती है।
महिलाएं भी सावधान रहें, खासकर वे जो हैंडबैग साथ लेकर चलती हैं। कभी भी मोबाइल और जरूरी चीज़ें कब किसी के हाथ लग जाएं, कहा नहीं जा सकता। इसलिए सतर्क रहें, वरना बड़ी घटना हो सकती है।

छेड़छाड़ पर महिलाएं तुरंत शिकायत करें
इस मेले में अक्सर महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं। भीड़ का फायदा उठाकर कुछ लफंगे लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत वहां से हटें और नजदीकी पुलिसकर्मी से मदद लें।
अकेली न जाएं, किसी के साथ ही जाएं ताकि सुरक्षा बनी रहे।
फ्री की चीजों से दूर रहें
मेले में अगर कोई फ्री में कुछ दे रहा है तो सतर्क हो जाएं, वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अक्सर सामने आता है कि किसी खाने की चीज़ में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटपाट, अपहरण या मारपीट की जाती है। इसलिए फ्री की चीजों से दूरी बनाए रखें।
भीड़ से बचें
बारिश के मौसम में मेला मैदान में कई जगह पानी भर जाता है, जिससे कीचड़ हो जाता है। ऐसे में अफरा-तफरी में दुर्घटना हो सकती है। ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें। जो लोग बच्चों के साथ जा रहे हैं, वे विशेष रूप से सावधानी रखें।
6 साल से कम उम्र के बच्चों को घर पर ही रखें
मेले में काफी भीड़ होती है। ऐसे में 6 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता घर पर ही छोड़ें तो बेहतर होगा। छोटे बच्चों को गोद में लेकर घूमना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं माना जाता।
प्रशासन और श्री सेवा समिति की तैयारी
कुचामन सेवा समिति और प्रशासन द्वारा मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से भी मेले में कई पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिससे किसी भी अप्रत्याशित घटना पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
कुचामन सिटी जिला अस्पताल का हाल, पांच डॉक्टर 10 बजे तक भी नहीं पहुंचे ओपीडी में
करोड़ों खर्च के बावजूद कुचामन नगर परिषद सफाई सर्वेक्षण में 123वें स्थान पर, चावला बोले – यह खेदजनक