नावां शहर के उपजिला चिकित्सालय में गुरुवार को राजस्थान नमक रिफाइनरी एसोसिएशन ने डीप फ्रीज भेंट कर समस्या का समाधान किया। जिससे अब मोर्चरी में शवों को रखने में सहायता मिलेगी।

उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में कई वर्षों से डीप फ्रीज नहीं होने से शवों को रखने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार किसी भी विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर शव को डीप फ्रीज में रखने के लिए कुचामन चिकित्सालय अथवा किसी समाजसेवी संस्था से डीप फ्रीज लेना पड़ता था।


इसके साथ ही कई बार तो समय पर डीप फ्रीज नहीं आने के कारण शव डी-कंपोज़ होना शुरू हो जाता था। इस भारी समस्या को देखते हुए समाजसेवी बाबूलाल सुंदरिया व चिकित्सालय प्रभारी डॉ. राजवीर चौधरी ने राजस्थान नमक रिफाइनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गट्टाणी को अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने एसोसिएशन की ओर से चिकित्सालय में डीप फ्रीज भेंट किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल गट्टाणी, उपाध्यक्ष सौरभ व्यास, मोहित बेरीवाल, दीपक मोदी, प्रदीप मोदी, किशन चौधरी, परमानंद साहू व जगदीश साहू ने चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजवीर चौधरी को डीप फ्रीज सुपुर्द किया। प्रभारी डॉ. राजवीर चौधरी ने नमक रिफाइनरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

नावां: सेवन डे स्मार्ट एकेडमी में पांचवीं और आठवीं का शत-प्रतिशत परिणाम, बच्चों को किया सम्मानित
नावां: अंत्योदय संबल पखवाड़ा संपन्न, ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर
नावां में आंगनबाड़ी कार्मिकों के रिक्त पदों की सूची भेजी गई, जल्द होगी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू