नावां: श्रावण मास के पावन अवसर पर नावांसिटी में हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार, 20 जुलाई को यह यात्रा नीलकंठ महादेव मंदिर से शुरू होकर पांचोता कुंड धाम तक जाएगी।

कावड़ यात्रा की तैयारियां शनिवार को पूरी कर ली गईं। आयोजन समिति से जुड़े पंडित उमाशंकर शर्मा ने बताया कि यात्रा रविवार दोपहर 12:15 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर से रवाना होगी। शाम तक कावड़िए पांचोता कुंड धाम पहुंचेंगे, जहां पवित्र स्नान के बाद जल भरकर यात्रा पुनः नावां के लिए प्रस्थान करेगी।


यह जल यात्रा सोमवार सुबह पीपली बाजार स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचेगी, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालु कावड़िए भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी की उम्मीद जताई जा रही है।
कुचामन सिटी निवासी युवक सड़क हादसे में गंभीर घायल, कालाडेरा अस्पताल में नहीं मिला डॉक्टर

कुचामन सिटी: भारत विकास परिषद् ने “प्रकृति वंदन” कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण