Sunday, July 27, 2025
Homeनावां शहरनाथूराम गुर्जर की पुण्यतिथि पर नावां में शुरू हुआ 8 दिवसीय एक्यूप्रेशर...

नाथूराम गुर्जर की पुण्यतिथि पर नावां में शुरू हुआ 8 दिवसीय एक्यूप्रेशर शिविर

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

नावां: राजस्थान सरकार के राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी ने शनिवार को जाब्दीनगर रोड पर स्थित पगल्या वाले बाबा धाम परिसर में एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति का निःशुल्क 8 दिवसीय कैंप शुभारंभ किया।

- विज्ञापन -image description

स्वर्गीय नाथूराम गुर्जर एडवोकेट की पुण्यतिथि पर शनिवार को प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश गुर्जर के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के शुभारंभ पर विधायक विजय सिंह चौधरी, जिला प्रमुख भगीरथ चौधरी, पालिकाध्यक्ष सायरी गांधी, उपखंड अधिकारी दिव्या सोनी ने नाथूराम गुर्जर को श्रद्धांजलि देकर शिविर का शुभारंभ किया।

- विज्ञापन -image description
image description

इसके पश्चात मंत्री विजयसिंह चौधरी ने महंत रामेश्वरदास जी महाराज का माला व शॉल से स्वागत किया। इसके पश्चात शिविर आयोजक राजेश गुर्जर ने मंत्री विजयसिंह चौधरी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही जिला प्रमुख भगीरथ चौधरी, उपखंड अधिकारी दिव्या सोनी, प्रधान संतोष गुर्जर, पालिकाध्यक्ष सायरी गांधी, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल, खारिया सरपंच देवीलाल, जिला परिषद सदस्य चुन्नीलाल सहित अन्य लोगों का स्वागत किया गया।

- Advertisement -ishan

इसके पश्चात मंत्री विजयसिंह चौधरी ने महंत का आशीर्वाद लेकर शिविर के आयोजन पर राजेश गुर्जर की सराहना की। उन्होंने आमजन से भी शिविर का लाभ उठाने की बात कही। इस अवसर पर साल्ट डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश जांदू, हरिप्रसाद स्वामी, पूर्व पार्षद राजेश कुमावत, पार्षद प्रतिनिधि प्रहलाद, मोहन नागा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

नाथूराम गुर्जर की पुण्यतिथि पर नावां में 8 दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

नावां: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की साइट बंद, बुजुर्ग हो रहे परेशान

नावां: पांचोता में नाकाबंदी, अवैध पत्थर ले जा रहे तीन ट्रैक्टर पकड़े

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!