डीडवाना-कुचामन: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल 26 जुलाई 2025 को जिले के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे।

प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, जिला प्रभारी मंत्री 26 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे राजकीय वाहन द्वारा टोड़ारायसिंह (टोंक) से रवाना होकर 12.00 बजे कुचामन पहुंचेंगे, जहां वे नगर परिषद सभागार में मिशन हरियालो राजस्थान कार्यक्रम, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, कार्यक्रमों, विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित विशेष उपलब्धियों, संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेंगे। सायं 4.00 बजे प्रभारी मंत्री कुचामन से रवाना होकर 4.30 बजे मौलासर आएंगे, जहां खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात 6.00 बजे सालासर (चुरू) के लिये प्रस्थान करेंगे।


अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 26 जुलाई को मौलासर के खेल स्टेडियम में 4.00 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पौधरोपण करेंगे।
उन्होंने बताया कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज के अवसर पर 27 जुलाई को विभिन्न राजकीय विभागों, सामाजिक संस्थाओं एवं आमजन की भागीदारी से जिले में 2 लाख पौधे लगाए जाएंगे।