Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी के दीपपुरा में कच्चे मार्ग से लोगों को परेशानी, पक्की...

कुचामन सिटी के दीपपुरा में कच्चे मार्ग से लोगों को परेशानी, पक्की सड़क की दरकार

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी के पास स्थित ग्राम पंचायत दीपपुरा में कच्चे और उबड़-खाबड़ रास्तों के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

- विज्ञापन -image description

यह कच्चा रास्ता मुख्य सड़क (सीकर रोड) पर स्थित रतनाराम खोखर की ढाणी स्कूल के पास से होकर दर्जनों ढाणियों को जोड़ता है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों ग्रामीणों का आवागमन होता है, लेकिन कच्चे रास्ते के चलते उन्हें रोज ही कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है।

- विज्ञापन -image description
image description

पूर्व वार्ड पंच परसाराम बुगालिया ने बताया कि बरसात के दिनों में यह मार्ग पानी भरने से और भी ज्यादा बदहाल हो जाता है, जिससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो जाता है। विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को इस मार्ग से गुजरते वक्त काफी परेशानी होती है। ऊबड़-खाबड़ रास्ता होने के कारण खतरा हमेशा बना रहता है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। राजनेता केवल विकास की बातें करते हैं, लेकिन गांव की तरफ किसी का ध्यान नहीं है।

परसाराम बुगालिया का कहना है कि कच्चे रास्ते के कारण किसानों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। न केवल उनका समय और पैसा बर्बाद होता है, बल्कि वे अपनी फसल बाजार तक नहीं पहुंचा पाते, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। यह मार्ग कृषि कार्यों को भी प्रभावित करता है और फसल की देखभाल करने में परेशानी होती है।

- Advertisement -ishan

पंचायत की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि ग्रामीण लंबे समय से पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह मार्ग पक्का हो जाए, तो क्षेत्र का समुचित विकास संभव होगा।

कुचामन सिटी: भ्रूण जांच मामले में दलाल सुखराम को मिली सशर्त जमानत

कुचामन सिटी: किशोरी बालिकाओं को सीवरेज व स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

कुचामन सिटी में विश्व पर्यावरण दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम कल से

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!