Sunday, July 27, 2025
Homemakranaईद की नमाज के बाद मकराना विधायक और पूर्व अध्यक्ष के बीच...

ईद की नमाज के बाद मकराना विधायक और पूर्व अध्यक्ष के बीच हाथापाई

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

मकराना न्यूज: ईद-उल-अजहा की नमाज के बाद मकराना में कब्रिस्तान के पास सड़क निर्माण के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन गैसावत और लगनशाह हॉस्पिटल सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।

- विज्ञापन -image description

मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया।

- विज्ञापन -image description
image description
विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की तस्वीर।

फोटो खिंचवाने को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, करीब 67 लाख रुपए की लागत से दो सड़कों का निर्माण पूरा हुआ है। इसमें ईदगाह मैदान के चौक से लेकर कब्रिस्तान तक की मुख्य सड़क पर लगभग 50 लाख और भाखरों की ढाणी तक की संपर्क सड़क पर 17 लाख रुपए खर्च हुए। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जब फोटोशूट चल रहा था, तब दोनों पक्ष तस्वीर खिंचवाने को लेकर उलझ पड़े।

विधायक पुत्र भी पहुंचे समर्थकों के साथ

विवाद बढ़ता देख विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के पुत्र अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, पूर्व अध्यक्ष अब्दुल अजीज गैसावत का परिवार भी वहां पहुंच गया। दोनों पक्षों के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई और फिर मामला धक्का-मुक्की तक जा पहुंचा।

- Advertisement -ishan

समय रहते पुलिस ने संभाला मोर्चा – विवाद बढ़ता देख मौके पर पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया। बताया जा रहा है कि इस झड़प में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

इस अप्रिय घटनाक्रम ने ईद के दिन अमन और सौहार्द के माहौल को कुछ देर के लिए बाधित जरूर किया, लेकिन समय रहते पुलिस और स्थानीय नागरिकों के प्रयास से मामला शांत हो गया।

कुचामन सिटी में वन्दे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत ट्रांसफॉर्मर के पास सफाई की गई

कुचामन सिटी में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने किया वाटिका का लोकार्पण एवं पौधरोपण

राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय कुचामन सिटी का प्रभारी सचिव ने किया औचक निरीक्षण

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!