Sunday, July 27, 2025
Homeनावां शहरनावां: राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के गौड़ बने जिलाध्यक्ष

नावां: राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के गौड़ बने जिलाध्यक्ष

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

नावां शहर के अंबेडकर भवन में रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर जिला डीडवाना कुचामन के चुनाव सम्पन्न हुए।

- विज्ञापन -image description

प्रदेश पर्यवेक्षक छगनलाल गर्वा, पूरणाराम लाछड़ी ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई तथा दिनेश लाड़ना व भंवरलाल बनिया की सुपरविजन में चुनाव संपन्न हुए। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।

- विज्ञापन -image description
image description

चुनाव प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद पर धन्नाराम गौड़, जगदीश प्रसाद जनागल, विनोद कुमार, बजरंगलाल, महावीर प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसके पश्चात जगदीश प्रसाद जनागल, बजरंगलाल, महावीर प्रसाद के नामांकन वापस लेने के बाद अध्यक्ष पद के लिए धन्नाराम गौड़ व विनोद कुमार के बीच चुनाव हुआ। जिसमें धन्नाराम गौड़ ने जीत हासिल की।

- Advertisement -ishan

इसके साथ ही सभाध्यक्ष पर भंवरलाल रिया, उपसभाध्यक्ष पर ओमप्रकाश खोरवाल, उपाध्यक्ष प्रह्लाद राम लूणिया, गुगाराम, महामंत्री संगठन हीरालाल, महामंत्री प्रशासन नरेंद्र कुमार मौर्य, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद दुबरिया, मीडिया प्रभारी प्रभुराम बारूपाल, संगठन मंत्री रामूराम मेहरा, सहसंगठन मंत्री महेश नांगलिया, प्रचार मंत्री घनश्याम सिहोलिया, महिला मंत्री गंगेश पंवार, राजपत्रित अधिकारी प्रतिनिधि ओमप्रकाश मौर्य, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि रमेश कुमार मीणा, प्रारंभिक शिक्षा प्रतिनिधि प्रेमाराम सेवदा, शारीरिक शिक्षा प्रतिनिधि मुरारराम, विधि सलाहकार मदनलाल गांधी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार, भंवरलाल बुगालिया, लोकेश कुमार नवल, भंवरलाल रायधना, दामोदर प्रसाद खटनावलिया, नटवरलाल डांगी, शंकरलाल सेवदा, संरक्षक जगदीश राय, हेमाराम रोहलन, गोविंदलाल मंडावरिया, महेश कुमार सांखला, सूजाराम, दिनेशचंद्र लाड़ना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओंकारलाल भाटी को चुना गया। इसके पश्चात सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

नावां: रमेश मोर भामाशाह अवार्ड से सम्मानित

नावां का पार्क उपेक्षा का शिकार, झूले टूटे, घास जली, जिम बेकार

नावां में कलक्टर ने उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!