Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी सहित जिले में तेज बारिश, मौसम हुआ सुहावना, जनजीवन प्रभावित

कुचामन सिटी सहित जिले में तेज बारिश, मौसम हुआ सुहावना, जनजीवन प्रभावित

मानसून की दस्तक पक्की, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. शहर में शुक्रवार सुबह 9 बजे से तेज बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बीते कुछ दिनों से दोपहर तक उमस और  गर्मी के बाद आज सुबह की बारिश ने मौसम को सुहावना और ठंडा बना दिया।

- विज्ञापन -image description

शहर का तापमान फिलहाल 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।

- विज्ञापन -image description
image description

दरअसल, सुबह घने बादलों ने पूरे डीडवाना-कुचामन जिले को घेर लिया। कुचामन सिटी के अलावा मकराना, डीडवाना और नावां में भी जोरदार बारिश दर्ज की गई है।

लगातार 1 घंटे से बारिश जारी है, जिससे शहर की सड़कों और आम जनजीवन पर असर पड़ा है। नगर परिषद की लापरवाही के चलते कई क्षेत्रों में खुले गड्ढे और टूटी सड़कों की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

- Advertisement -ishan

व्यापार और उद्योग भी प्रभावित
मकराना में मार्बल की खदानों में काम ठप हो गया है। पानी भरने से खदानों की हालत खराब हो गई है। वहीं नावां में नमक की क्यारियों में पानी भर जाने से नमक का व्यापार पूरी तरह रुक गया है।

सुहावना मौसम, लेकिन चिंता भी
भले ही बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है, लेकिन ऐसे मौसम में रोज कमाने-खाने वालों और बारिश से प्रभावित व्यवसाय करने वालों के लिए यह मायूसी भी लाता है। कई लोगों को वैकल्पिक काम की तलाश करनी पड़ रही है।

मानसून की एंट्री कन्फर्म
इस पहली तेज बारिश से साफ हो गया है कि जिले में मानसून की औपचारिक एंट्री हो चुकी है। जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भी बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग की चेतावनी – मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर द्वारा आज सुबह 8:40 बजे चेतावनी (Nowcast Warning-04) जारी की गई है, जो आगामी तीन घंटों तक प्रभावी रहेगी।

ऑरेंज अलर्ट (Be Prepared): जयपुर, भरतपुर, सीकर, नागौर, भीलवाड़ा, अलवर, दौसा सहित आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। सतही हवा की गति 30-50 किमी/घंटा तक रह सकती है।

येलो अलर्ट (Be Updated): अजमेर, कोटा, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर, और अन्य जिलों में भी मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!