कुचामन सिटी के टैगोर एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित दी ट्राइडेंट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के 15 छात्रों का एक साथ दुबई के पांच सितारा होटल JW Marriott में जॉब के लिए चयन हुआ है।

संस्थान के डायरेक्टर सागर चौधरी ने बताया कि एक ही होटल में एक साथ 15 छात्रों का जॉब के लिए चयन होना संस्था का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। चयनित सभी छात्रों का सैलरी पैकेज 5 लाख सालाना से अधिक होगा और साथ ही पांच सितारा होटल की रहने, खाने व अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।


दुबई अपने बड़े फाइव स्टार होटलों के लिए विख्यात है और ट्राइडेंट से चयनित सभी छात्र दुबई के सबसे बड़े होटल JW Marriott, जिसमें 1608 कमरे और 12 से अधिक रेस्टोरेंट हैं, उसमें काम करेंगे।
ट्राइडेंट प्रतिवर्ष अपने 30 से अधिक छात्रों को विदेश में इंटर्नशिप ट्रेनिंग करवाता है, जो मुख्य रूप से मॉरिशस, दुबई और आबूधाबी के पांच सितारा होटलों में करवाई जाती हैं। ट्राइडेंट में पढ़े हुए 35 छात्र आज अमेरिका, 10 छात्र-छात्राएं यूरोप, 9 छात्र मॉरिशस व अन्य छात्र मालदीव, सऊदी अरब, दुबई, आबूधाबी, बहरीन, ओमान, कुवैत, सेंट मार्टिन आदि देशों में कार्यरत हैं।

होटल मैनेजमेंट एक व्यवसायोन्मुखी कोर्स है, जहाँ थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल शिक्षा देकर ट्राइडेंट अपने छात्र-छात्राओं को अच्छे जॉब में चयनित करवाता है। कॉलेज शिक्षा के साथ ही इंग्लिश स्पोकन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट तथा इंटरव्यू के लिए विशेष कक्षाएं करवाई जाती हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी इस क्षेत्र में आसानी से आगे बढ़ सकते हैं।
टैगोर ग्रुप चेयरमैन पूर्ण सिंह रणवां ने बताया कि संस्थान से अब तक 405 छात्र-छात्राओं का 14 देशों में जॉब के लिए चयन हो चुका है। चयनित छात्रों को सुनहरे भविष्य की बधाई देते हुए
रणवां ने बताया कि होटल मैनेजमेंट क्षेत्र में ट्राइडेंट कॉलेज आज एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है और साथ ही राजस्थान में अब तक सर्वाधिक विदेश चयन देने वाला संस्थान भी है।
इस मौके पर टैगोर कोचिंग के डायरेक्टर सुल्तान सिंह कल्याणपुरा, ट्राइडेंट प्राचार्य प्रमोद खंडेलवाल, सोहनलाल कुमावत, पुष्पेंद्र सिंह, रामनारायण चौधरी, राकेश कुमार, हरेंद्र कुमार, नरेंद्र, कृष्ण कुमार, सुखराम व सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।