कुचामन सिटी. विश्वविख्यात धार्मिक स्थल देवधाम मालासेरी डूंगरी के महंत और पुजारी हेमराज पोसवाल अपने दो दिवसीय दौरे पर कुचामन सिटी पहुंचे।

उनके आगमन पर शहर में गुर्जर समाज सहित विभिन्न समाजों और संगठनों द्वारा भव्य स्वागत-सम्मान किया गया।


स्वागत समारोह का आयोजन होटल केसर पैलेस, कुमावत समाज भवन के पास किया गया, जहां समाज के गणमान्य नागरिकों एवं पदाधिकारियों ने मालाएं पहनाकर और साफा बांधकर महंत हेमराज पोसवाल का सम्मान किया।
समारोह में गुर्जर समाज विकास समिति, गुर्जर महासभा, देवनारायण विकास समिति सहित अनेक संगठनों ने भाग लिया।
इस अवसर पर महंत हेमराज पोसवाल ने अपने संबोधन में समाज के युवाओं को शिक्षा, धर्म जागरूकता और सामाजिक एकता की दिशा में काम करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वे देशभर में धार्मिक यात्राएं कर समाज के लोगों को संगठित करने, धर्म के प्रति जागरूक करने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए कार्य कर रहे हैं।
महंत पोसवाल ने यह भी कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को शिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है, और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस दिशा में योगदान देना चाहिए।
इस स्वागत समारोह में दीपपुरा चैनाराम गुर्जर (होटल केसर पैलेस संचालक एवं को-ऑपरेटिव चेयरमैन), बजरंगलाल गुर्जर (अध्यक्ष देवनारायण विकास समिति), हनुमान गुर्जर (जीलिया), हीराराम गुर्जर (एडवोकेट), धनराज गुर्जर, हीरालाल म्हांसी, रामनारायण गुर्जर, कानाराम गुर्जर, सुरेश हाकला, भंवरलाल कोली, बृजमोहन गुर्जर, नंदकिशोर, गोविन्द भगत, बजरंग गावड़िया, लक्ष्मण चौधरी, लालचंद, चेनसुख आसपुरा, राम गुर्जर (दीपपुरा), मदन गुर्जर (रघुनाथपुरा) सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
समारोह के पश्चात महंत पोसवाल ने स्थानीय धार्मिक व सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की और समाज को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
कुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने पहुंचे आयुक्त
कुचामन सिटी में छात्र संगठन SFI का गठन, छात्र हितों की उठेगी आवाज
कुचामन सिटी: जेल से फिर गैंगस्टर आदित्य जैन की गिरफ्तारी, फल व्यापारी को दी धमकी