Monday, May 26, 2025
Homeकुचामनसिटीराजस्थान पेंशनर समाज जयपुर उपशाखा कुचामन सिटी की मासिक बैठक संपन्न

राजस्थान पेंशनर समाज जयपुर उपशाखा कुचामन सिटी की मासिक बैठक संपन्न

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. राजस्थान पेंशनर समाज, जयपुर उपशाखा कुचामन सिटी की मासिक बैठक दिनांक 25 मई 2025 को प्रातः 10:30 बजे वरिष्ठ नागरिक भवन में सम्पन्न हुई।

- विज्ञापन -image description

बैठक की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन, दीप प्रज्वलन व तिलक-माल्यार्पण से हुई, जिसे अध्यक्ष जीवन सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष भंवरलाल पुरोहित, सचिव नंदकिशोर टेलर तथा उपाध्यक्ष प्रकाश मेहरड़ा द्वारा सम्पन्न किया गया।

- विज्ञापन -image description
image description

इस अवसर पर सगीर अहमद ने प्रभावशाली कविता प्रस्तुत की, वहीं भजन गायन में भागीरथ कुमावत, मनीष, भानुप्रकाश, प्रकाश टेलर, प्रदीप, नरपतसिंह व चांदमल शर्मा ने भाग लिया। सुरेश कुमार गौड़ ने आयकर गणना संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जिन पेंशनर्स की आय पर कर कटौती हुई है, उन्हें समय पर अपना ITR दाखिल करना चाहिए।

नवीन पेंशनर्स सुरेश कुमार वर्मा, लालचंद कुमावत एवं कैलाश सिंह का माला, तिलक व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही 85 वर्ष पूर्ण करने पर राधेश्याम शर्मा का विशेष सम्मान साफा, माला व दुपट्टा पहनाकर किया गया।

- Advertisement -ishan

बैठक में गिरीराज खरीट, बाबूलाल जांगिड़, भंवरसिंह, कल्याण सिंह, वज़ीर अहमद, भगवती प्रसाद, सुनील कुमार माथुर व हुक्मराज कुमावत ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्ष ने सभी पेंशनर्स की समस्याओं का संतोषजनक समाधान दिया।

जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 जून को ग्राम जसराणा स्थित अल्लू महाराज स्थल पर रात्रि जागरण तथा 3 जून को प्रसादी का आयोजन रखा गया है। सभी पेंशनर्स से अनुरोध है कि वे आयोजन में पधारकर अनुग्रहित करें।

इस अवसर पर “ऑपरेशन सिन्दूर” पर भी एक विशेष कविता प्रस्तुत की गई, जिसे सभी ने सराहा। अंत में अध्यक्ष ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

कुचामन सिटी: कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम कल होगा घोषित

कुचामन सिटी में आधे घंटे तक चला तूफान, कई जिलों में बारिश; सीकर में ओले गिरे

नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!