कुचामन सिटी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (अजमेर) द्वारा 22 मई को घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने बताया कि इस वर्ष का परीक्षा परिणाम मात्रात्मक एवं गुणात्मक दोनों दृष्टियों से विद्यालय के इतिहास का अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहा है।


प्रधानाचार्य चौधरी ने बताया कि कृषि वर्ग के छात्र मोहम्मद लारेफ ने 94.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। दीपिका ने वाणिज्य वर्ग में 92.8%, जयश्री ने विज्ञान वर्ग में 90.6% तथा सुमित कुमार ने कला वर्ग में 88.6% अंक प्राप्त कर अपने-अपने संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में सानिया (90.2%), हिमांशी (89.4%), साक्षी (88.2%), अशोक (87.8%), खुशी स्वामी (86.8%), खेमाराम (86.6%), ममता (86.6%), इशिका (86.4%), अंशु (85.8%), मोनिका (84.8%), खुशी (84.4%) तथा नवरत्न (84.4%) शामिल हैं, जिन्होंने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

प्रधानाचार्य ने बताया कि जब से विद्यालय को स्कूल के रूप में चुना गया है, तब से न केवल अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त की गई है, बल्कि खेल, शैक्षिक भ्रमण, विज्ञान मेले, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, समाज सेवा, इको क्लब गतिविधियाँ, ग्रीन फील्ड विजिट आदि क्षेत्रों में भी छात्र-छात्राओं ने सराहनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संकाय टॉपर्स को माला और साफा पहनाकर तथा अन्य मेधावी छात्रों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत और अध्यापक वर्ग की समर्पित टीम को देते हुए भविष्य में और भी बेहतर परिणाम लाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने सम्मानित विद्यार्थियों को उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूरी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विज्ञान संकाय प्रभारी गोपाल गांधी ने विज्ञान एवं कृषि वर्ग में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जहां एक ओर निजी विद्यालयों में लाखों रुपये खर्च कर विज्ञान शिक्षा दिलाई जाती है, वहीं सरकार द्वारा जवाहर स्कूल जैसे संस्थानों में ये सुविधाएं निःशुल्क और उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने अधिक से अधिक विद्यार्थियों से विद्यालय में प्रवेश लेने का आह्वान किया।
कला संकाय प्रभारी डॉ. भंवरलाल गुगड़ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी पंक्तियों –
“यह रेत का समंदर है, यहां छांव भी जलती है,
जो करता है जुस्तजू, मंजिल उसे ही मिलती है।”
के माध्यम से छात्रों को समर्पण और संघर्ष की सीख दी। उन्होंने विद्यालय की खेल सुविधाओं, प्रयोगशालाओं, कंप्यूटर लैब, पोषाहार, साइकिल वितरण एवं वाउचर योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर स्कूल छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु संपूर्ण संसाधनों से सुसज्जित है।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व उपप्रधानाचार्य रामनिवास साहू एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंकनवाली (कुचामन सिटी) के प्रधानाचार्य भंवरलाल बनिया ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और आगे की शिक्षा के लिए मार्गदर्शन किया।
समारोह में भगवती प्रसाद शर्मा, AAO नवरत्न, व्याख्याता हिम्मत सिंह राठौड़, रामस्वरूप चौधरी, नेमाराम ढाका, राजूराम बिजारणिया, गिरधारीलाल, स्नेहलता चौधरी, चतराराम, सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट