Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी: गौशाला में सो रहा प्रशासन, सड़कों पर कूड़ा खा रही...

कुचामन सिटी: गौशाला में सो रहा प्रशासन, सड़कों पर कूड़ा खा रही गौमाता

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

जिस गौमाता के नाम पर करोड़ों रुपए का चंदा इकट्ठा हो जाता है, आज वही गौमाता शिक्षा नगरी में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

कुचामनसिटी. शहर में गोचरान की सैकड़ों एकड़ ज़मीन और गौशाला होने के बावजूद गाय सड़कों पर पड़े कूड़े में भोजन तलाशने को मजबूर है।

- विज्ञापन -image description

कुचामन सिटी सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में गाय, बछड़े और बैल अपना पेट भरने के लिए दर-दर की ठोकरें खाते फिरते रहते हैं, लेकिन न तो प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान है और न ही गायों के हक में लड़ाई लड़ने वाले समाज के ठेकेदारों का।

- विज्ञापन -image description
image description

सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया का कहना है कि कस्बे में गायों के लिए गोचरान की कई एकड़ ज़मीन है, लेकिन उसके बावजूद गाय बेसहारा हो चुकी है। न तो उनके रहने की व्यवस्था है और न ही खाने की, जिस कारण गाय अपनी भूख मिटाने के लिए कभी किसी के दरवाज़े पर तो, कभी कूड़े के ढेर में भोजन की तलाश में लगी रहती है।

प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि इन बेसहारा पशुओं के लिए सरकार ने कोई योजना न बनाई हो, परंतु ये योजनाएं सिर्फ़ कागज़ों तक ही सीमित हैं, जबकि धरातल पर हकीकत कुछ और है।

- Advertisement -ishan

गौशाला में है पर्याप्त स्थान

लोगों का कहना है कि गौशाला में गायों के रख-रखाव के लिए पर्याप्त स्थान है, के बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में गौवंश शहर की मुख्य सड़कों व गलियों में भटकने को मजबूर है। आज सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए सरकार से लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

हालांकि इन भटकते गौवंश की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया और शहरवासियों की मांग है कि गलियों में भटकने वाले गौवंश को गौशाला में छोड़े जाने की व्यवस्था की जाए।

सांसद बेनीवाल से डीडवाना-कुचामन में वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के ठहराव की मांग

कुचामन सिटी: जेल से फिर गैंगस्टर आदित्य जैन की गिरफ्तारी, फल व्यापारी को दी धमकी

कुचामन सिटी में मदर्स डे पर “Mountain Queens” को ट्रेकर्स ग्रुप ने किया सम्मानित

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!