कुचामन सिटी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित सीनियर सैकंडरी (12वीं) परीक्षा परिणाम में स्थानीय फैबुलस स्कूल ने एक बार फिर से अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण देते हुए वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय (अंग्रेजी माध्यम) में शानदार प्रदर्शन किया है।

संस्था के विद्यार्थियों ने न केवल उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए बल्कि बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का नाम भी गौरवान्वित किया।


वाणिज्य संकाय में ज्योति शर्मा बनीं टॉपर
वाणिज्य संकाय में छात्रा ज्योति शर्मा ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपने 10वीं के अंकों की तुलना में 23.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर यह सिद्ध किया कि कठिन परिश्रम व समर्पण से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है।

वंशिका शर्मा ने 94.40 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं सूर्यकान्त ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मेघा कुमावत ने 92.60%, वंशिका पारीक ने 92.00%, उन्नति अग्रवाल ने 91.60%, पूनम दाधीच ने 90.60% एवं पार्थ शर्मा ने 90.00% अंक प्राप्त कर टॉपर्स सूची में स्थान बनाया। वाणिज्य संकाय से कुल 35 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और विद्यालय ने शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया।
विज्ञान संकाय में मोहम्मदी फातिमा अव्वल
विज्ञान संकाय में भी फैबुलस स्कूल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 100% रिजल्ट दिया। इस संकाय में मोहम्मदी फातिमा ने 95.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
साक्षी ने 94.00 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं दीपश्री मिश्रा ने 92.60 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुल 20 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण रहे।
सम्मान समारोह में बांटी गई खुशियाँ
विद्यालय प्रांगण में परीक्षा परिणाम की उपलब्धि पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी मेधावी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को माल्यार्पण कर, साफा बांधकर एवं मुँह मीठा करवा कर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर विद्यालय के कई विशिष्ट जन मौजूद रहे जिनमें वेदप्रकाश, शरीफ अहमद, मधुसूदन शर्मा, जगदीश प्रसाद, नवनीत शर्मा, महेन्द्र तिवाड़ी, आकाश तोषनीवाल, महेश हुरकट, सुरेन्द्र सिंह, संजय शास्त्री, अंकित शर्मा, भगवान गोदारा, हर्षवर्धन, हेमलता एवं राधिका प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
विद्यालय निदेशक अजीत कुमार ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि फैबुलस स्कूल आगे भी इसी तरह उत्कृष्टता की नई ऊँचाइयों को छूता रहेगा।
कुचामन सिटी कोटा करियर सेंटर के बच्चों ने मारी बाजी, नीलम चौधरी ने 98.80% के साथ किया टॉप
कुचामन सिटी: जीएसवी के 19 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर काॅमर्स में लहराया परचम