Wednesday, May 21, 2025
Homeनावां शहरनावां सिटी की महावीर नमक उद्योग की रिफाइनरी में लगी आग, आसमान...

नावां सिटी की महावीर नमक उद्योग की रिफाइनरी में लगी आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार

राजास की एक नमक रिफाइनरी में भी लगी आग पर तत्काल ही पाया काबू

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

नावां सिटी. के वार्ड संख्या 1, 6 और 7 के पास रेलवे साइडिंग के सामने स्थित महावीर नमक उद्योग रिफाइनरी में बुधवार सुबह आगजनी की घटना सामने आई। 

- विज्ञापन -image description
हादसे की तस्वीर।

जानकारी के अनुसार, रिफाइनरी के बॉयलर पाइप से गर्म ऑयल लीक होने के कारण आग तेजी से फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।

- विज्ञापन -image description
image description

इसी प्रकार की एक और घटना राजास स्थित वाइब्रेंट ग्लोबल रिफाइनरी में भी घटी, जहां समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

फायर ब्रिगेड के गाड़ियां मौके पर पहुंची।

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि रिफाइनरी संचालकों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाके में रिफाइनरियों का संचालन लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है। तीन वार्डों के लोग लगातार भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

- Advertisement - Physics Wallah

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। दमकल विभाग की टीम आग को पूरी तरह बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग की वजह से आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि आग बॉयलर पाइप में गर्म ऑयल के लीक होने से लगी। पहले भी इस रिफाइनरी में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, और हर बार लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आग के लिए जिम्मेदार कौन था। फिलहाल, स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास लगातार जारी हैं।

कुचामन सिटी मातृ एवं शिशु चिकित्सालय की जिला चिकित्सालय से दूरी महज 1 किलोमीटर

मकराना न्यूज: सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी

परबतसर न्यूज: शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!