Thursday, May 8, 2025
Homeक्राइम न्यूजनावां न्यूज: बॉलीवुड के बड़े ब्रांड एम्बेसडर के सहारे बेच रहे घटिया...

नावां न्यूज: बॉलीवुड के बड़े ब्रांड एम्बेसडर के सहारे बेच रहे घटिया नमक

- विज्ञापन -image description

नावां न्यूज: नमक रिफाइनरी संचालकों की धोखाधड़ी इस बात से समझी जा सकती है कि ये लोग बॉलीवुड का सहारा लेकर अपने घटिया गुणवत्ता के नमक की धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं।

खाद्य नमक में पर्याप्त आयोडीन नहीं मिलाने के साथ साथ तय मानकों से अधिक पोटेशियम फेरो सायनाइड मिलाया जा रहा है।

- विज्ञापन -image description

जिससे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ भी धोखा हो रहा है। झील के नमक से रिफाइंड करने के बाद भी नमक में काले पत्थर और मिट्टी रह जाती है, जिसे निकालने के लिए इन रिफाइनरियों में कोई तकनीक नहीं है।

- विज्ञापन -image description
image description

यह न केवल उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन कर रहे हैं बल्कि उनकी सेहत से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

एआई जनरेटेड फोटो
ए आई जनरेटेड फोटो

किस तरह है यह धोखेबाजी का जाल…

एक नमक रिफाइनरी में अवैध रूप से कई चीजें होती हैं जैसे कि बाल श्रम, मजदूरों का शोषण। मजदूरों को ना सुरक्षा के संसाधन दिए जाते है। इस वजह से प्रशासन की नजर इन पर बनी रहती है। कई बार बड़ी कार्रवाई भी इन पर होती है, जिससे छवि खराब होने के डर से ये लोग एक तरीका अपनाते हैं।

- Advertisement - Physics Wallah

ब्रांड का प्रमोशन और मजदूरों का शोषण…

ये अपने ब्रांड को प्रमोट करवाने के लिए एक साफ-सुथरी छवि वाला बॉलीवुड अभिनेता ढूंढते हैं, जिनकी फॉलोइंग काफी ज्यादा हो, ताकि उनकी छवि के पीछे इनकी रिफाइनरी का काला सच छिप सके। काफी पैसा देकर एक अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने के बाद ये लोग खुलेआम अपनी घटिया क्वालिटी का नमक मार्केट में उतारते हैं।

कई राज्यों में इनके नमूने फेल….

कई राज्यों में इन रिफाइनरियों में तैयार नमक की जब स्वास्थ्य विभाग की ओर से नमूने लेकर जांच की जाती है तो वह नमूने फेल हो जाते है, जिसके कई मामले न्यायालयों में लंबित पड़े है कई मामलों में विभागीय कार्रवाई के बाद मामला निस्तारित कर दिया जाता है।

नावां न्यूज: प्रदूषण के मामले में भी लापरवाह…

नावां की यह नमक रिफाइनरिया प्रदूषण फैलाने में भी आगे है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी कई मर्तबा इन रिफाइनरियों पर कार्रवाई जाती है और जुर्माने भी लगाए जा चुके है। इन सबके बावजूद रिफाइनरी संचालक रिफाइनरियों में सुधार नहीं कर रहे है। खास बात यह भी है कि रिफाइनरी में गीली लकड़ियां भी जलाई जाती है।

नोट – kuchamadi.com पर जल्द ही अलग अलग राज्यों में सरकार की ओर वितरित किए जा रहे नमक की सप्लाई के टेंडरों में गड़बड़ी का भी जल्द खुलासा किया जाएगा

कुचामन सिटी में कल दो घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई

कुचामन सिटी के पास हाईवे पर कंटेनर में लगी भीषण आग, VIDEO

कुचामन में शाम साढ़े 7 से 8 बजे तक रहा ब्लैक आउट, VIDEO

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!