डीडवाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व उपयोग पर रोकथाम के लिए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा (आर.पी.एस.) और उप अधीक्षक पुलिस धरम पूनियां (आर.पी.एस.) के सुपरविजन में तथा पुलिस निरीक्षक एवं थानाधिकारी डीडवाना राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।


दरअसल, घटना 22 मई 2025 की है जब सुरेशचंद एचसी 199 अपने जाब्ते के साथ गश्त पर थे। इस दौरान एक एलन्तरा कार सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में मिली, जो संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। मौके पर मौजूद कार चालक नरेन्द्र सिंह और उसके साथ सवार प्रदीप शर्मा को तुरंत डिटेन किया गया तथा कार को थाने लाकर जांच की गई। जांच के दौरान कार से 05.85 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मौली) बरामद हुआ। तत्पश्चात पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया तथा बिना नंबर प्लेट वाली एलन्तरा कार को भी जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत नरेन्द्र सिंह (26) पुत्र भंवर सिंह निवासी भदलिया, थाना मौलासर एवं प्रदीप शर्मा (25) पुत्र कैलाशचंद शर्मा निवासी विनायक विहार, रावण गेट झोटवाड़ा, थाना करधनी, जयपुर को गिरफ्तार किया है। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

इस कार्रवाई में थाना डीडवाना की टीम – पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, एएसआई जीवराज सिंह, कांस्टेबल चेनाराम, रामूराम, नेमाराम, मदन गोपाल, प्रहलाद सिंह, महेन्द्र सिंह एवं चालक सुखचरण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट