Friday, May 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजडीडवाना न्यूज: आनंदपाल सिंह के भाई मंजीत पाल सिंह को मिली जान...

डीडवाना न्यूज: आनंदपाल सिंह के भाई मंजीत पाल सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

डीडवाना शहर में एक बार फिर से चर्चित नाम आनंदपाल सिंह का परिवार सुर्खियों में है। उनके छोटे भाई मंजीत पाल सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।

- विज्ञापन -image description

घटना के बाद मंजीत पाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की मांग की और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी।

- विज्ञापन -image description
image description

दरअसल, ग्राम सांवराद (लाडनूं) निवासी मंजीत पाल सिंह जो कि सामाजिक कार्यकर्ता हैं और आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष भी हैं, को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘रवि’ नामक अज्ञात युवक द्वारा गंभीर धमकियां दी गईं। इन धमकियों में जान से मारने की बात कही गई है। मंजीत पाल सिंह के अनुसार यह घटना उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने वाली है।

धमकी मिलने के बाद मंगलवार को वे अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के कार्यालय पहुंचे और एक लिखित प्रार्थना पत्र भी साथ लाए। लेकिन उस समय एसपी और एएसपी दोनों ही अपने सरकारी कार्य से बाहर होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाई, जिसके चलते प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका। अब आज दोबारा आकर प्रार्थना पत्र सौंपने की बात कही गई है।

- Advertisement -ishan

पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई

मंजीत पाल सिंह को मिली धमकी को गंभीरता से लेते हुए जसवंतगढ़ पुलिस थाने में एक परिवाद दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मंजीत पाल सिंह के समर्थकों ने जिला प्रशासन से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और धमकी देने वाले युवक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

कुचामन सिटी पुलिस ने रात में नकाब पहनकर चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार किया

कुचामन सिटी में दुकान पर हुई 10वीं बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग, चार शिक्षक निलंबित

डीडवाना में अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!