डीडवाना शहर में एक बार फिर से चर्चित नाम आनंदपाल सिंह का परिवार सुर्खियों में है। उनके छोटे भाई मंजीत पाल सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।

घटना के बाद मंजीत पाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की मांग की और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी।


दरअसल, ग्राम सांवराद (लाडनूं) निवासी मंजीत पाल सिंह जो कि सामाजिक कार्यकर्ता हैं और आनंद परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष भी हैं, को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘रवि’ नामक अज्ञात युवक द्वारा गंभीर धमकियां दी गईं। इन धमकियों में जान से मारने की बात कही गई है। मंजीत पाल सिंह के अनुसार यह घटना उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने वाली है।
धमकी मिलने के बाद मंगलवार को वे अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के कार्यालय पहुंचे और एक लिखित प्रार्थना पत्र भी साथ लाए। लेकिन उस समय एसपी और एएसपी दोनों ही अपने सरकारी कार्य से बाहर होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाई, जिसके चलते प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका। अब आज दोबारा आकर प्रार्थना पत्र सौंपने की बात कही गई है।

पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई
मंजीत पाल सिंह को मिली धमकी को गंभीरता से लेते हुए जसवंतगढ़ पुलिस थाने में एक परिवाद दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मंजीत पाल सिंह के समर्थकों ने जिला प्रशासन से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और धमकी देने वाले युवक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
कुचामन सिटी पुलिस ने रात में नकाब पहनकर चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार किया
कुचामन सिटी में दुकान पर हुई 10वीं बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग, चार शिक्षक निलंबित
डीडवाना में अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ दो आरोपी गिरफ्तार