डीडवाना-कुचामन जिले में पुलिस द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश और सुपुर्दगी को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। हाल ही में करीब 13 लाख 35 हजार रुपए कीमत के 89 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिन्हें उनके असली मालिकों को सौंपा गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आईपीएस) के निर्देशन में साइबर सेल और जिले के सभी थानों द्वारा की गई। बरामद मोबाइलों में से 28 मोबाइल पुलिस अधीक्षक कार्यालय से और 61 मोबाइल थानों के माध्यम से सुपुर्द किए गए। इससे पहले जनवरी 2025 तक 240 मोबाइल बरामद किए जा चुके थे। अब तक कुल 329 मोबाइल फोन लोगों को लौटाए जा चुके हैं।


मोबाइल फोन की बरामदगी में CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल का उपयोग किया गया।
यह दूरसंचार विभाग का पोर्टल है। जहां मोबाइल का IMEI नंबर दर्ज कर उसे ब्लॉक किया जा सकता है। जब फोन ट्रेस होता है, तो पुलिस उसे बरामद कर मालिक को सुपुर्द करती है। फोन मिलने के बाद IMEI नंबर को दोबारा चालू करवाया जा सकता है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल गुम या चोरी होने की स्थिति में नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएं और CEIR पोर्टल पर IMEI नंबर दर्ज कर ब्लॉक करवाएं। इससे मोबाइल का दुरुपयोग रोका जा सकता है और बरामद होने की संभावना भी रहती है।
जेल से जमानत पर रिहा होकर कुचामन पहुंचे सफीक खान, समर्थकों ने निकाला जुलूस
कुचामन सिटी में चोरों का नया गैंग सक्रिय, मंडावरा, पलाड़ा और सीतापुरा में वारदातें
कुचामन सिटी पुलिस ने रात में नकाब पहनकर चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार किया