Thursday, May 29, 2025
Homeकुचामनसिटीडीडवाना-कुचामन पुलिस ने 13 लाख के मोबाइल बरामद किए

डीडवाना-कुचामन पुलिस ने 13 लाख के मोबाइल बरामद किए

अब तक 329 गुम व चोरी मोबाइल लौटाए

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

डीडवाना-कुचामन जिले में पुलिस द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश और सुपुर्दगी को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। हाल ही में करीब 13 लाख 35 हजार रुपए कीमत के 89 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिन्हें उनके असली मालिकों को सौंपा गया।

- विज्ञापन -image description

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आईपीएस) के निर्देशन में साइबर सेल और जिले के सभी थानों द्वारा की गई। बरामद मोबाइलों में से 28 मोबाइल पुलिस अधीक्षक कार्यालय से और 61 मोबाइल थानों के माध्यम से सुपुर्द किए गए। इससे पहले जनवरी 2025 तक 240 मोबाइल बरामद किए जा चुके थे। अब तक कुल 329 मोबाइल फोन लोगों को लौटाए जा चुके हैं।

- विज्ञापन -image description
image description

मोबाइल फोन की बरामदगी में CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल का उपयोग किया गया।

यह दूरसंचार विभाग का पोर्टल है। जहां मोबाइल का IMEI नंबर दर्ज कर उसे ब्लॉक किया जा सकता है। जब फोन ट्रेस होता है, तो पुलिस उसे बरामद कर मालिक को सुपुर्द करती है। फोन मिलने के बाद IMEI नंबर को दोबारा चालू करवाया जा सकता है।

- Advertisement -ishan

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल गुम या चोरी होने की स्थिति में नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएं और CEIR पोर्टल पर IMEI नंबर दर्ज कर ब्लॉक करवाएं। इससे मोबाइल का दुरुपयोग रोका जा सकता है और बरामद होने की संभावना भी रहती है।

जेल से जमानत पर रिहा होकर कुचामन पहुंचे सफीक खान, समर्थकों ने निकाला जुलूस

कुचामन सिटी में चोरों का नया गैंग सक्रिय, मंडावरा, पलाड़ा और सीतापुरा में वारदातें

कुचामन सिटी पुलिस ने रात में नकाब पहनकर चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार किया

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!