कुचामन सिटी. परिणाम के दम पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके शिक्षा नगरी कुचामन सिटी के प्रतिष्ठित टैगोर एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित टैगोर स्कूल ने गुरुवार को राजस्थान बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के परिणामों में अपना परचम लहराया।

उल्लेखनीय है कि टैगोर स्कूल के विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा जारी 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में पिछले दो दशकों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम को जारी रखते हुए इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।


विज्ञान संकाय में रावल राम पुत्र जेठा राम, निवासी देचू (जोधपुर) ने 97.40% अंक प्राप्त कर शिक्षा नगरी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
कला संकाय में केशव धनवानी पुत्र दिनेश धनवानी ने 95.80%, एकता पुत्री गोविन्दलाल ने 95.40% तथा मोनिका पुत्री प्रकाश राम ने 95.20% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए।

वाणिज्य संकाय में विक्रम पुत्र धर्मा राम बम्बोर (जोधपुर) ने 94.60% अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया, जिया जांगिड़ पुत्री रामेश्वर लाल (कुचामन सिटी) ने 94.40% अंक प्राप्त किए, प्रियंका पालीवाल पुत्री मांगीलाल (फलोदी, लोहावट) ने 94.20%, अमन माहौर पुत्र चन्द्रपाल सिंह (आगरा, उत्तर प्रदेश) ने 94.20%, पनिया पुत्री ताराचंद (पंदरासण, डीडवाना) ने 94.20% और देवराज पुत्र नख्ताराम (फतेहगढ़, जैसलमेर) ने 94.00% अंक प्राप्त कर विद्यालय, अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम गौरवान्वित किया।
संकायवार परीक्षा परिणाम…
- विज्ञान संकाय: कुल 375 विद्यार्थियों में से सभी उत्तीर्ण। 90% से ऊपर 32 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए। प्रथम श्रेणी में 364 एवं द्वितीय श्रेणी में 11 विद्यार्थी रहे।
- वाणिज्य संकाय: कुल 29 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, सभी उत्तीर्ण। 90% से ऊपर 3 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए, शेष सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
- कला संकाय: कुल 162 विद्यार्थियों में से सभी उत्तीर्ण। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 18 विद्यार्थी रहे, 153 प्रथम श्रेणी व 9 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
इस अवसर पर टैगोर एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन पूर्ण सिंह रणवां ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का तिलक, माला पहनाकर व मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया और खुशी जताई।
कार्यक्रम में टैगोर कोचिंग सेंटर के प्रबंध निदेशक सुल्तान सिंह कल्याणपुरा, शिक्षाविद् झाबर सिंह चाहर, कॉलेज निदेशक पीताराम चौधरी, छात्रावास अधीक्षक जगदीश प्रसाद कुल्हरी, भंवरलाल रणवां, बी.एल. बगड़िया, रामेश्वर लाल नेहरा, डॉ. दुलाराम चौधरी, सुखाराम रणवां, मधु शेखावत, राजेन्द्र गढ़वाल, बी.एल. बाजिया सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट
फैबुलस स्कूल कुचामन सिटी की बेटियों ने वाणिज्य-विज्ञान संकाय में लहराया परचम