कुचामन सिटी निवासी सफीक खान आज जब कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा हुआ, तो उसके समर्थक उसे लेने जेल पहुंचे।

इसके बाद सफीक खान का काफिला जुलूस के रूप में कुचामन सिटी पहुंचा। जहां शहर के विभिन्न इलाकों से होता हुआ वह अपने घर तक पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह फूल बरसाए गए और “सफीक खान ज़िंदाबाद” के नारे भी लगाए गए।


बता दें कि सफीक वही व्यक्ति है जिसने कुछ समय पहले कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य रोहित गोदारा से बातचीत कर कुचामन के कुछ व्यापारियों की जानकारी उससे साझा की थी। इसके बाद शहर में फिरौती से जुड़े मामलों की शुरुआत हुई।
18 दिसंबर 2024 को इस मामले में सफीक खान को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था, जिसके बाद पूछताछ के आधार पर उसे अजमेर जेल भेजा गया। अब उसे कोर्ट से जमानत मिल गई है।

पुलिस जांच में सामने आया था कि रोहित गोदारा से हुई बातचीत को सफीक खान ने एक पेन ड्राइव में रिकॉर्ड किया था, जो पुलिस को बरामद हुई।
कुचामन सिटी में चोरों का नया गैंग सक्रिय, मंडावरा, पलाड़ा और सीतापुरा में वारदातें
कुचामन सिटी पुलिस ने रात में नकाब पहनकर चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार किया
कुचामन सिटी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व शहीदों को श्रद्धांजलि हेतु सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ