कुचामन सिटी महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा सबकी सेवा, सबको प्यार – जल ही जीवन है मिशन के तहत आज जीवदया और पर्यावरण संरक्षण का अनुकरणीय कार्य किया गया।

गोयल परिवार के सहयोग से एक टैंकर द्वारा 40 बिलिया पशुओं के लिए पानी से भरवाकर उपलब्ध करवाई गईं। साथ ही शाकंभरी गेट से शाकंभरी मंदिर तक पक्षियों के लिए 5 नए परिण्डे लगाए गए, जिससे 51 परिण्डे लगाने का लक्ष्य पूर्ण हुआ।


इस सेवा कार्य में वीर रामावतार गोयल, वीर रतनलाल मेघवाल और भावीन गर्ग (अजमेर) ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इन्होंने दाना डालने की व्यवस्था संभाली और संस्था द्वारा पूर्व में लगाए गए पेड़-पौधों की भी देखभाल की।
इसी कड़ी में समरिया सागर बालाजी गौशाला (सीकर रोड) पर गंगवाल परिवार द्वारा गौसेवा की गई। गायों को हरा चारा खिलाकर सेवा में योगदान दिया गया। इस अवसर पर वीर सुरेश कुमार गंगवाल, वीर रामावतार गोयल, निकिता, प्रिंशा, नैवेध गंगवाल, रीना, शुभा दगड़ा (किशनगढ़), तृप्ति, अविशी पाटनी (सूरत), शुभा और मानस जैन (जयपुर) ने भाग लिया।
शाकंभरी माता मंदिर रोड पर संस्था वर्ष 2021 से नियमित रूप से जीवदया व पर्यावरण संरक्षण के कार्य कर रही है। समय-समय पर परिण्डे लगाना, दाना डालना, प्रजनन हेतु धोंसले लगाना, पेड़-पौधे लगाना और पशु-पक्षियों के लिए पानी की बिलिया भरवाना जैसे सेवा कार्य किए जाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया।
नावां सिटी में हॉस्पिटल निर्माण का विरोध पड़ा भारी, 46 करोड़ की राशि हुई ट्रांसफर
नावां सिटी की महावीर नमक उद्योग की रिफाइनरी में लगी आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार
कई जिलों में बारिश का अलर्ट, डीडवाना-कुचामन में तापमान 43 डिग्री, गर्मी से अधेड़ की मौत