कुचामन सिटी. स्टेशन रोड स्थित ग्लोबल इंटरनेशनल एकेडमी में मंगलवार को जैसे ही सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, विद्यालय परिसर में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई।

छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया।



कक्षा 10वीं में शिवराज वैष्णव पुत्र रामअवतार वैष्णव ने 94% अंक प्राप्त कर टॉप स्थान हासिल किया। वहीं खेवन सिंह पुत्र सुरजीत सिंह ने 92% और तनिषा गूगड़ पुत्री बाबूलाल गूगड़ ने 91.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

कक्षा 12वीं में खुशबू सोनी पुत्री पंकज सोनी ने 92.20% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दूसरे स्थान पर ऋषिका पुत्री सुनील कुमार रहीं जिन्होंने 88.20% अंक अर्जित किए।

इनके अलावा दिव्या जैन ने 89%, पूजा चौधरी ने 88%, रिछपाल ने 84.2%, मोहिका पारीक ने 82%, अभिराज ने 81%, प्रियंका राठौड़ ने 80% तथा पीयूष छपोला ने भी 88.20% अंक प्राप्त कर सफलता की सूची में अपना नाम दर्ज कराया।



विद्यालय निदेशक बनवारीलाल पचार, संस्था सचिव सुल्तान सिंह थालौड़ एवं कोषाध्यक्ष सुनील कुमार बिजारणियां ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों सहित कल बुधवार को सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह हेतु आमंत्रित किया है।
प्रधानाचार्या प्रतिमा पंवार ने भी टेलीफोन के माध्यम से परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने पहुंचे आयुक्त
कुचामन सिटी में जमीन से अचानक निकली आग की लपटों से बच्ची झुलसी, VIDEO
कुचामन सिटी: जेल से फिर गैंगस्टर आदित्य जैन की गिरफ्तारी, फल व्यापारी को दी धमकी