कुचामन सिटी में भीषण गर्मी का सिलसिला लगातार जारी है। दिन का तापमान सुबह लगभग 30 डिग्री सेल्सियस से शुरू होकर दोपहर तक 42-43 डिग्री तक पहुंच जाता है।

रात का तापमान भी इस कदर बढ़ गया है कि लाइट कटने के बाद कमरे में भट्टी जैसी गर्मी महसूस होती है।


आज कुचामन सिटी. में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, जबकि रात के समय तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। डीडवाना-कुचामन जिले के अन्य शहरों में भी तापमान में खास अंतर नहीं है। नावां और मकराना में भी 40 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया है, वहीं डीडवाना में 41 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक गर्मी का असर बना रहेगा। हालांकि, नए विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। साथ ही, बदलाव की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।
नागौर क्षेत्र के लिए 18 मई तक हीटवेव और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है, जिसका असर डीडवाना-कुचामन जिले पर भी पड़ेगा। स्वास्थ विभाग ने इन हालातों में सावधानी बरतने की सलाह दी है।
कुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने पहुंचे आयुक्त
परबतसर न्यूज: शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज
नावां न्यूज: 5 साल पहले लव मैरिज और अब कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या