Thursday, May 15, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी सहित जिले में 18 मई तक हीट वेव-आंधी अलर्ट

कुचामन सिटी सहित जिले में 18 मई तक हीट वेव-आंधी अलर्ट

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी में भीषण गर्मी का सिलसिला लगातार जारी है। दिन का तापमान सुबह लगभग 30 डिग्री सेल्सियस से शुरू होकर दोपहर तक 42-43 डिग्री तक पहुंच जाता है।

- विज्ञापन -image description

रात का तापमान भी इस कदर बढ़ गया है कि लाइट कटने के बाद कमरे में भट्टी जैसी गर्मी महसूस होती है।

- विज्ञापन -image description
image description

आज कुचामन सिटी. में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, जबकि रात के समय तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। डीडवाना-कुचामन जिले के अन्य शहरों में भी तापमान में खास अंतर नहीं है। नावां और मकराना में भी 40 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया है, वहीं डीडवाना में 41 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक गर्मी का असर बना रहेगा। हालांकि, नए विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। साथ ही, बदलाव की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।

- Advertisement - Physics Wallah

नागौर क्षेत्र के लिए 18 मई तक हीटवेव और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है, जिसका असर डीडवाना-कुचामन जिले पर भी पड़ेगा। स्वास्थ विभाग ने इन हालातों में सावधानी बरतने की सलाह दी है।

कुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने पहुंचे आयुक्त

परबतसर न्यूज: शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज

नावां न्यूज: 5 साल पहले लव मैरिज और अब कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!