कुचामन सिटी. डीडवाना रोड स्थित भगवान महावीर जैन मंदिर में आज सोलहवें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया।

इस अवसर पर विश्व में अमन, शांति और आपसी भाईचारा कायम रहे इस भावना के साथ विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।


सुबह 6 बजे कार्यक्रम की शुरुआत 41 श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक कलशाभिषेक से हुई। प्रथम कलश का सौभाग्य श्रावकश्रेष्ठी कमलादेवी, अमित, मनोज पाटोदी परिवार को मिला। शांतिधारा का सौभाग्य क्रमशः नीलम मनोजकुमार पाटनी (अजमेर) व सीमा मनीषकुमार कार्तिक पाटनी (सूरत) परिवार को प्राप्त हुआ।
भगवान पार्श्वनाथ की शांतिधारा ज्ञानमती देवी, संजयकुमार, महावीर पाडया परिवार ने की, वहीं भगवान महावीर स्वामी की शांतिधारा महिला मंडल द्वारा की गई।

इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने निर्माण लाडू भी अर्पित किया। लालचंद पहाड़िया ने बताया कि भंवरलाल झाझरी, सुरेश कुमार, राजकुमार, पवन, प्रतीक पांड्या, माणकचंद-संतोष, विकास काला, भागचंद, अशोक अजमेरा, तेजकुमार बड़जात्या, चिरंजीलाल, विमलकुमार, अशोक पाटोदी, महेन्द्र, ललित, विनोद, पंकज, नीरज, विकास, पहाड़िया, राजेश व रोबिन जैन ने भक्ति भाव से पूजा-विधान, आरती व संध्याकालीन भक्ताम्बर स्तोत्र पाठ में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कुचामन सिटी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व शहीदों को श्रद्धांजलि हेतु सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
कुचामन सिटी मातृ एवं शिशु हॉस्पिटल का मामला पहुंचा लोक अदालत, कल होगी सुनवाई
एकता वाल्मीकि ने 12वीं में 95.40% अंक लाकर किया कुचामन सिटी का नाम रोशन