कुचामन सिटी. भारत के प्रथम युवा प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया।

नगर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कनोई पार्क में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद के उपसभापति हेमराज चावला ने स्वर्गीय गांधी को आधुनिक भारत को 21वीं सदी में पहुंचाने वाला व्यक्तित्व बताया और उन्हें दूरसंचार क्रांति का जनक कहा।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुतेंद्र सारस्वत ने अपने उद्बोधन में उन्हें युवाओं का हृदय सम्राट बताते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्रित्व काल में युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मताधिकार प्राप्त हुआ, जिससे राजनीति में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सकी। साथ ही उन्होंने महिलाओं को पंचायती राज में 33% आरक्षण दिलाकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाया।
उन्होंने कहा कि विदेश नीति के क्षेत्र में भी स्वर्गीय गांधी का कोई सानी नहीं था। उन्हीं के कार्यकाल में दक्षिण एशियाई व्यापार सहयोग संगठन (सार्क) की स्थापना हुई, जिससे भारत के एशियाई देशों से संबंध मजबूत हुए और व्यापार को गति मिली। शिक्षा क्षेत्र में भी उनकी सोच व्यापक थी। उनके कार्यकाल में जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना हुई, जो आज भी जिले स्तर पर शिक्षा का सशक्त माध्यम बने हुए हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष भंवर अली खान ने राजीव गांधी को सूचना प्रौद्योगिकी का जनक बताते हुए कहा कि उनकी बहुआयामी सोच के कारण भारत में क्रांतिकारी बदलाव आए। उन्होंने सी-डॉट प्रणाली लागू करवाई, जिसकी बदौलत आज भारत आईटी क्षेत्र में विश्व में अग्रणी स्थान पर है।
प्रदेश महिला सचिव मृदुला कोठारी सहित कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और स्वर्गीय राजीव गांधी के योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शेर खान, नगर परिषद के उपसभापति हेमराज चावला, पार्षद फारूक टांक, अयूब अली सोलंकी, जवान राम मोहनपुरिया, मोहम्मद नासिर, शंकर मोहनपुरिया, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमलकांत डोडवडिया, आईएनसीआर प्रदेश अध्यक्ष परसराम बुगालिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गाराम चौधरी, मोहनलाल सांखला, मालचंद मोहनपुरिया, देवी इलियास खान, धर्माराम चौधरी, युवा नेता गजेंद्र कासोटिया, भागूराम बुगालिया, इमरान लीलगर, ईश्वर सिंह, मानाराम कुमावत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजीव गांधी अमर रहें और भारत माता की जय के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
कई जिलों में बारिश का अलर्ट, डीडवाना-कुचामन में तापमान 43 डिग्री, गर्मी से अधेड़ की मौत
कुचामन सिटी मातृ एवं शिशु चिकित्सालय की जिला चिकित्सालय से दूरी महज 1 किलोमीटर