कुचामन सिटी. जीव दया सेवा समिति द्वारा आज बुड्सू रोड एवं दल्ला बालाजी मंदिर परिसर में विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन किया गया।



इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण एवं जीव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
समिति द्वारा बुड्सू रोड पर लगे पौधों की देखरेख की गई, वहीं दल्ला बालाजी मंदिर परिसर में गौमाताओं को हरा चारा खिलाया गया। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए बर्ड फीडर और पानी के परिंडे लगाए गए। साथ ही चींटियों के लिए किडिनाल (भोजन) की व्यवस्था भी की गई।
समिति अध्यक्ष नरेश जैन ने बताया कि “भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों एवं छोटे जीवों के लिए दाना, पानी और चारे की व्यवस्था करना न केवल पुण्य का कार्य है, बल्कि इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है।”
समिति सचिव प्रदीप काला ने जानकारी दी कि ऐसे सेवा कार्य प्रतिदिन समिति द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी सहयोगी सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया।
इस पुनीत कार्य में अध्यक्ष नरेश जैन, सचिव प्रदीप काला, अशोक दीपचंद काला, गोपाल झवर, राजेश अग्रवाल, प्रदीप गंगवाल, अक्षय दवे, मनोहर पारीक, अशोक कोठारी, ओम कोठारी, पीयूष बंसल, एवं सीए आशीष झांझरी ने सहभागिता निभाई।
कुचामन सिटी में मदर्स डे पर “Mountain Queens” को ट्रेकर्स ग्रुप ने किया सम्मानित
कुचामन न्यूज: नाबालिग बच्ची का अपहरण कर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कुचामन सिटी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 5000 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण