कुचामन सिटी में चोरों का एक नया गैंग सक्रिय हो गया है। बीती रात शहर के गांव मंडावरा में एक मेडिकल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया। साथ ही पलाड़ा और सीतापुरा में भी चोरी की वारदातें सामने आई हैं।

पुलिस ने टीमें बनाकर इन मामलों की जांच शुरू कर दी है और रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है।


दरअसल, कुचामन सिटी के गांव मंडावरा में कल मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने एक मेडिकल स्टोर पर धावा बोला। चोरों ने साथ लाए औजारों से दुकान का शटर तोड़ दिया था, हालांकि वे सफल नहीं हो सके।
पड़ोसियों ने जब खटपट की आवाज सुनी तो बाहर निकल आए। रात में दुकान के अंदर चोरी का प्रयास होता देख शोर मचाया, जिसके बाद चोर मौके से फरार हो गए।

मामले की जानकारी सबसे पहले दुकान के केमिस्ट को दी गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रात को पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
वहीं, कुचामन सिटी के अन्य दो गांवों पलाड़ा और सीतापुरा में भी चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। मंडावरा के पास स्थित गांव पलाड़ा में एक सुनसान मकान से चोर सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। सीतापुरा क्षेत्र में भी चोरों का आतंक बना हुआ है, जहां सुने घरों को निशाना बनाया गया है।
पुलिस ने अब शहर में रात्रि गश्त बढ़ाने का निर्णय लिया है और पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि कुचामन सिटी पुलिस ने कल एक नकबजन गैंग का पर्दाफाश किया था। इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह गैंग दिन में रैकी कर रात को घरों को निशाना बनाता था। इसमें एक स्थानीय सुनार भी शामिल था, जो चोरी का माल खरीदता और आगे बेचता था…कुचामन सिटी पुलिस ने रात में नकाब पहनकर चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार किया
कुचामन सिटी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सब्जी मंडी से फलों के लिए नमूने
कुचामन सिटी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व शहीदों को श्रद्धांजलि हेतु सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ