Thursday, May 29, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी में चोरों का नया गैंग सक्रिय, मंडावरा, पलाड़ा और सीतापुरा...

कुचामन सिटी में चोरों का नया गैंग सक्रिय, मंडावरा, पलाड़ा और सीतापुरा में वारदातें

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी में चोरों का एक नया गैंग सक्रिय हो गया है। बीती रात शहर के गांव मंडावरा में एक मेडिकल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया। साथ ही पलाड़ा और सीतापुरा में भी चोरी की वारदातें सामने आई हैं।

- विज्ञापन -image description

पुलिस ने टीमें बनाकर इन मामलों की जांच शुरू कर दी है और रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है।

- विज्ञापन -image description
image description

दरअसल, कुचामन सिटी के गांव मंडावरा में कल मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने एक मेडिकल स्टोर पर धावा बोला। चोरों ने साथ लाए औजारों से दुकान का शटर तोड़ दिया था, हालांकि वे सफल नहीं हो सके।

पड़ोसियों ने जब खटपट की आवाज सुनी तो बाहर निकल आए। रात में दुकान के अंदर चोरी का प्रयास होता देख शोर मचाया, जिसके बाद चोर मौके से फरार हो गए।

- Advertisement -ishan

मामले की जानकारी सबसे पहले दुकान के केमिस्ट को दी गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रात को पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

वहीं, कुचामन सिटी के अन्य दो गांवों पलाड़ा और सीतापुरा में भी चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। मंडावरा के पास स्थित गांव पलाड़ा में एक सुनसान मकान से चोर सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। सीतापुरा क्षेत्र में भी चोरों का आतंक बना हुआ है, जहां सुने घरों को निशाना बनाया गया है।

पुलिस ने अब शहर में रात्रि गश्त बढ़ाने का निर्णय लिया है और पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि कुचामन सिटी पुलिस ने कल एक नकबजन गैंग का पर्दाफाश किया था। इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह गैंग दिन में रैकी कर रात को घरों को निशाना बनाता था। इसमें एक स्थानीय सुनार भी शामिल था, जो चोरी का माल खरीदता और आगे बेचता था…कुचामन सिटी पुलिस ने रात में नकाब पहनकर चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार किया

कुचामन सिटी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सब्जी मंडी से फलों के लिए नमूने

कुचामन सिटी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व शहीदों को श्रद्धांजलि हेतु सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!