कुचामन सिटी. राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वारा बुगालिया बास में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन अधीक्षण अभियंता नेमीचंद पंवार के निर्देशन, अधिशाषी अभियंता राजकुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं सहायक अभियंता अनिल सैनी के सहयोग से किया गया।


इस अवसर पर आमजन को सीवरेज परियोजना और नई जल प्रदाय योजना से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। साथ ही परियोजना से संबंधित सुझाव एवं शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 18001219400 की जानकारी देकर नागरिकों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक विकास विशेषज्ञ देवेंद्र सिंह ने बताया कि सीवरेज व्यवस्था से क्षेत्र में गंदगी कम होगी, नालियां सूखेंगी, मच्छर-मक्खी की समस्या घटेगी तथा गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि टॉयलेट, रसोई और बाथरूम को सीवरेज लाइन से जोड़ा जाएगा, जिससे शहर साफ-सुथरा व स्वच्छ बनेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस विकास कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सकारात्मक सहयोग दें।
कैप की सविता शर्मा ने नई जल प्रदाय योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवाओं को अब मीटरयुक्त, पूर्ण प्रेशर के साथ पर्याप्त पानी मिलेगा। साथ ही उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि आज की बचत, कल का भविष्य है और सभी से पानी की एक-एक बूंद बचाने की अपील की।
एल एंड टी के किशन सिंह ने बताया कि आने वाले समय में यह परियोजना आमजन के लिए लाभदायक सिद्ध होगी और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहायक होगी। उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा जताई।
नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट
जवाहर स्कूल कुचामन सिटी में 12वीं बोर्ड के टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित