कुचामन न्यूज: राजस्थान में सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है, और अन्य जिलों में प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इस संदर्भ में, कुचामन सिटी उपखण्ड क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।


यह नियंत्रण कक्ष तहसील कार्यालय कुचामन सिटी में 9 मई 2025 से प्रभावी रूप से संचालित होगा, और 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।
नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 01586-221341 होगा, जिससे आपातकालीन स्थिति में सहायता प्राप्त की जा सकती है।
इस कक्ष का प्रभारी दीनदयाल खींची तहसीलदार होंगे, जिनका मोबाइल नम्बर 9001123400 है। नियंत्रण कक्ष की संचालन व्यवस्था तीन पारियों में की गई है…
- प्रथम पारी (सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक) में शंकरलाल पारीक, पंचायत शिक्षक, राउमावि हरियाजून (मोबाइल: 9887776321) की ड्यूटी होगी।
- द्वितीय पारी (दोपहर 2:00 से रात 10:00 बजे तक) में धर्मेन्द्र सिंह, कनिष्ठ सहायक, तहसील कुचामन सिटी (मोबाइल: 8278642093) की ड्यूटी होगी।
- तृतीय पारी (रात 10:00 से सुबह 6:00 बजे तक) में जितेन्द्र सोनी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी (मोबाइल: 9414485046) की ड्यूटी होगी।
सभी कार्मिक नियंत्रण कक्ष प्रभारी से समन्वय बनाए रखते हुए काम करेंगे और नागरिक सुरक्षा से संबंधित सूचनाओं को तत्काल प्रभारी को उपलब्ध कराएंगे।
नियंत्रण कक्ष प्रभारी को किसी भी आपातकालीन सूचना को बिना विलंब के उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार (R.A.S.) तक पहुंचाना सुनिश्चित करना होगा। इसके अलावा, जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 01580-294494 भी उपलब्ध रहेगा, जिससे आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है।
कुचामन न्यूज: मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, पांच गांवों में पेयजल सप्लाई बंद
कुचामन सिटी के पास हाईवे पर कंटेनर में लगी भीषण आग, VIDEO
नावां न्यूज: बॉलीवुड के बड़े ब्रांड एम्बेसडर के सहारे बेच रहे घटिया नमक