कुचामन सिटी. मौसम विभाग द्वारा पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई थी कि 24 मई तक राज्य के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है।

इसी क्रम में शनिवार को कुचामन सिटी और आसपास के क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह सक्रिय रहा। सुबह से ही तेज गर्मी बनी रही। तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।


शाम होते-होते आसमान में बादल छाने लगे और रात करीब 9:45 बजे तेज आंधी शुरू हो गई, जिसकी रफ्तार 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही। कुछ इलाकों में आंधी से पहले हल्की बूंदाबांदी हुई, और इसके बाद कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। करीब आधे घंटे तक तेज आंधी का दौर चला।
इस दौरान बिजली की तेज चमक और गरज भी देखने को मिली। लेकिन तापमान में कुछ खास गिरावट नहीं आई। अभी तापमान 36 डिग्री है और सुबह तक इसके 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

बिजली विभाग ने मौसम को देखते हुए एहतियातन शहर की बिजली सप्लाई काट दी। सोनी देवी स्कूल के पास ट्रांसफार्मर जलने के कारण शाम 7 बजे से ही शहर के कई इलाकों में बिजली बंद कर दी गई, जो तेज आंधी के बाद भी बंद रही। अब देर रात मौसम की स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा बिजली बहाल किए जाने की संभावना है।
डीडवाना-कुचामन जिले के अन्य शहरों – मकराना, नावां और डीडवाना – में भी तेज आंधी के साथ हल्की बारिश देखने को मिली।
कुछ जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली के तारों के टूटने की खबरें आई हैं।

राजस्थान के अन्य जिलों में भी मौसम सक्रिय रहा। सीकर में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे, जोधपुर में भी बारिश दर्ज की गई, हनुमानगढ़ और जैसलमेर में बूंदाबांदी हुई, जबकि गंगानगर में तेज हवाएं चलीं।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार मानसून सामान्य से करीब 5 दिन पहले, 20 जून तक राजस्थान में प्रवेश कर सकता है। आने वाले दिनों में भी मौसम का यही रुख बने रहने की संभावना है।
नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट
कुचामन सिटी डाकघर की महिला प्रधान माया चावला को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया