
कुचामन न्यूज: राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर कुचामन ब्लॉक के आईटी कार्मिकों ने बुधवार को पंचायती राज विभाग में आईटी के पद सृजन हेतु विकास अधिकारी राहुल पारीक को ज्ञापन सौंपा।

यह ज्ञापन विनोद जांगिड़ जिला अध्यक्ष आईटी संघ डीडवाना-कुचामन और ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण बाज्या के नेतृत्व में सौंपा गया।


ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण बाज्या ने बताया की संघ ने पंचायती राज विभाग में ई-गवर्नेंस और सूचना प्रोद्योगिकी के अनुप्रयोग पर तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि विभाग में गुड गवर्नेंस आधारित कार्यों के बेहतर संचालन के लिए आईटी संवर्ग के पदों का सर्जन ज़रूरी है।
ज्ञापन में पंचायत समिति कार्यालय के लिये 1 प्रोग्रामर, 2 सहायक प्रोग्रामर, 3 सूचना सहायक के पदो की माँग की है।
साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सूचना सहायक का पद सर्जित करने की माँग की गई। कुचामन ब्लॉक की 33 पंचायत के लिए कुल 33 सूचना सहायक पदों की आवश्यकता बताई गई।
इस दौरान बृजेश पारीक, गिरीश ऑदिच्य, रविन्द्र जांगिड़, हरीश कुमावत, सोहन लाल व जितेंद्र चौधरी सहित सहायक प्रोग्रामर ओर सूचना सहायक उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज: सायरन बजते ही बंद होंगी लाइटें, कुचामन में प्रशासन ने किया जागरूक
कुचामन न्यूज: खारिया में 10 दिन में एक बार मिल रहा गंदा और बदबूदार पानी
कुचामन न्यूज: देर रात कार में चल रही थी आईपीएल पर सट्टेबाजी, चार गिरफ्तार