कुचामन सिटी. पीसीसी वॉर रूम में आज राजस्थान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सारिका चौधरी ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच संगठन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीर और सार्थक चर्चा हुई।


मुलाकात के दौरान महिला कांग्रेस की गतिविधियों, आगामी कार्यक्रमों और संगठन को और अधिक मजबूत करने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
महिला कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे अभियानों और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर भी सकारात्मक संवाद हुआ।

सारिका चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष को महिला कांग्रेस की हालिया गतिविधियों से अवगत कराया और आने वाले समय में संगठन को मजबूत करने के लिए आवश्यक सहयोग का अनुरोध किया।
कुचामन सिटी मातृ एवं शिशु चिकित्सालय की जिला चिकित्सालय से दूरी महज 1 किलोमीटर
कई जिलों में बारिश का अलर्ट, डीडवाना-कुचामन में तापमान 43 डिग्री, गर्मी से अधेड़ की मौत
कुचामन सिटी: विश्व शांति और मानवता की प्रगति के लिए जैन समाज ने किया भव्य शांतिविधान