कुचामन सिटी भारतीय संगीत सदन की ओर से स्वर्गीय उर्मिला देवी कनोई की स्मृति में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

5 मई से प्रारंभ हुए इस कैंप में बच्चों और युवाओं को विभिन्न कलात्मक विधाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


संगीत सदन के भानु प्रसाद आदिच्य ने बताया कि कैंप में गायन, तबला-ढोलक वादन, गिटार, कथक, वेस्टर्न डांस और पेंटिंग जैसी विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के दौर में बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार प्रतिभा निखारने का मंच देने का प्रयास इस समर कैंप के माध्यम से किया जा रहा है।
प्रशिक्षण सत्र प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। इस कैंप में न केवल बच्चे बल्कि बड़े भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और अपनी कला को मांजने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं।
प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख कलाकारों में मोहम्मद असलम, किशोर कथक, अशोक दमामी, ओमप्रकाश दमामी, विनोद, विजय कुमार और आशीष डांसर शामिल हैं।
समर कैंप का निरीक्षण भारतीय संगीत सदन के पदाधिकारियों भानु प्रसाद आदिच्य, सुनील माथुर, शिव कुमार अग्रवाल, डॉ. प्रकाश टेलर, मधुसूदन पारीक, विमल पारीक, किशनलाल भार्गव, प्रभात प्रधान और प्रदीप आचार्य द्वारा समय-समय पर किया जा रहा है।
यह समर कैंप 22 जून तक जारी रहेगा, जिसमें बच्चों को न केवल नई चीजें सीखने का मौका मिल रहा है, बल्कि आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी नया आयाम मिल रहा है।
जीवदया और पर्यावरण सेवा में महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी का अनुकरणीय योगदान
कुचामन सिटी में राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई