Thursday, May 22, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी भारतीय संगीत सदन में समर कैंप, बच्चों को मिल रहा...

कुचामन सिटी भारतीय संगीत सदन में समर कैंप, बच्चों को मिल रहा संगीत-नृत्य का प्रशिक्षण

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी भारतीय संगीत सदन की ओर से स्वर्गीय उर्मिला देवी कनोई की स्मृति में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

- विज्ञापन -image description

5 मई से प्रारंभ हुए इस कैंप में बच्चों और युवाओं को विभिन्न कलात्मक विधाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

- विज्ञापन -image description
image description

संगीत सदन के भानु प्रसाद आदिच्य ने बताया कि कैंप में गायन, तबला-ढोलक वादन, गिटार, कथक, वेस्टर्न डांस और पेंटिंग जैसी विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के दौर में बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार प्रतिभा निखारने का मंच देने का प्रयास इस समर कैंप के माध्यम से किया जा रहा है।

प्रशिक्षण सत्र प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। इस कैंप में न केवल बच्चे बल्कि बड़े भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और अपनी कला को मांजने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं।

- Advertisement - Physics Wallah

प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख कलाकारों में मोहम्मद असलम, किशोर कथक, अशोक दमामी, ओमप्रकाश दमामी, विनोद, विजय कुमार और आशीष डांसर शामिल हैं।

समर कैंप का निरीक्षण भारतीय संगीत सदन के पदाधिकारियों भानु प्रसाद आदिच्य, सुनील माथुर, शिव कुमार अग्रवाल, डॉ. प्रकाश टेलर, मधुसूदन पारीक, विमल पारीक, किशनलाल भार्गव, प्रभात प्रधान और प्रदीप आचार्य द्वारा समय-समय पर किया जा रहा है।

यह समर कैंप 22 जून तक जारी रहेगा, जिसमें बच्चों को न केवल नई चीजें सीखने का मौका मिल रहा है, बल्कि आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी नया आयाम मिल रहा है।

जीवदया और पर्यावरण सेवा में महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी का अनुकरणीय योगदान

कुचामन सिटी में राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई

कुचामन सिटी: महिला कांग्रेस अध्यक्ष सारिका चौधरी की गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!