कुचामन सिटी. फिजीयो हॉस्पिटल में रविवार को निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 205 मरीजों ने हड्डियों की जांच करवाई। शिविर का संचालन वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. हरीश कुमावत द्वारा किया गया।

शिविर का शुभारंभ जिला प्रमुख भागीरथ लौरा, कुचामन विकास महिला मंडल अध्यक्ष बरखा रानी जैन, भाजपा महिला मोर्चा शहर मंडल अध्यक्ष कलावती गट्टानी, कुमावत महिला मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा कुमावत व नावां पगलया बाबा समिति अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत के करकमलों से दीप प्रज्वलन कर हुआ। शिविर सुबह 8:00 बजे शुरू होकर दोपहर 1:00 बजे तक चला।


शिविर में जयपुर के मानस हॉस्पिटल से डॉ. हेमराज खोरवाल की टीम व डॉ. प्रजापत ने निःशुल्क सेवाएं दीं। इस दौरान 205 लोगों की बीएमडी जांच, 159 की हीमोग्लोबिन व ब्लड शुगर जांच, 80 लोगों का ब्लड प्रेशर, तथा 105 की बीएमई (मोटापा जांच) की गई।
डॉ. हरीश कुमावत ने बताया कि जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि 90% लोगों में हड्डियों की कमजोरी पाई गई। उन्होंने नागरिकों को कैल्शियम युक्त आहार, रोजाना कम से कम 5000 कदम चलने और नियमित हेल्दी रूटीन अपनाने की सलाह दी।

कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया जिनमें मनोज कुमावत, आर.पी. धाकड़, हिमांशु, गौरीशंकर गौड़, बालकिशन, हर्षित गौड़, पुखराज कुमावत (फार्मेसी), पवन कुमावत, विक्रम सिंह, अक्षित कुमावत, समाजसेविका प्रभाती देवी कुमावत (नावां शहर), शिवभगवान, सीनियर रेडियोग्राफर ललित सैन, आदर्श कॉलेज के राजाराम प्रजापत, कान सिंह, अंकित जैन, बंसीलाल कसोटिया, पंकज सहित अनेक लोगों ने शिविर में सहयोग व लाभ लिया।
डॉ. कुमावत ने बताया कि फिजीयो हॉस्पिटल में हर 90वें दिन निःशुल्क हड्डी जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति पूर्व पंजीयन करवाकर लाभ ले सकते हैं।
नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट
राजस्थान पेंशनर समाज जयपुर उपशाखा कुचामन सिटी की मासिक बैठक संपन्न
कुचामन सिटी: कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम कल होगा घोषित