कुचामन सिटी. स्थानीय उप डाकघर की महिला प्रधान अल्प बचत अभिकर्ता माया चावला को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान डाकघर अल्प बचत योजना में उनके प्रशंसनीय योगदान और समर्पित सेवा के लिए सम्मानित किया गया है।

उन्होंने न केवल बचत योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य किया, बल्कि विभाग की अन्य योजनाओं को भी आमजन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


माया चावला ने पूरे वर्ष समर्पण और लगन के साथ कार्य करते हुए आम नागरिकों को डाकघर की योजनाओं से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मंडल कार्यालय नागौर के अधीक्षक महोदय एवं उपखंड मकराना के निरीक्षक देवीचंद कटारिया द्वारा सम्मानित किया गया।
कुचामन सिटी में आमजन को बताए सीवरेज परियोजना के फायदे

जवाहर स्कूल कुचामन सिटी में 12वीं बोर्ड के टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित